Aamir khan ने अपने प्रशंसकों को दिया उनके जीवन का सबसे बड़ा सरप्राइज
60 की उम्र में कैसे दिल हार बैठीं गौरी स्प्रैट ?
चंडीगढ़, 15 मार्च (विश्व वार्ता): आमिर खान ने अपने प्रशंसकों को उनके जीवन का सबसे बड़ा सरप्राइज दिया है जब उन्होंने मुंबई में प्री बर्थडे मीट एंड ग्रीट 13 मार्च को ऑर्गेनाइज किया था। लेकिन इस पार्टी में आमिर खान के जीवन को बदलने वाले एक खास महिला ने भी हिस्सा लिया था जिनका नाम है गौरी स्प्रैट। आमिर खान ने गौरी को मीडिया से मिलवाया और बताया कि वह गौरी को 25 सालों से जानते हैं और वह पिछले 18 महीने से रिलेशनशिप में भी हैं। तो चलिए थोड़े विस्तार से जानते हैं कि आखिर गौरी स्प्रैट कौन है?
कौन है गौरी स्प्रैट?
आपको बता दे की गोरी स्प्रैट बेंगलुरु की रहने वाली हैं और उन्होंने अपना ज्यादातर जीवन इसी शहर में बिताया है। लिंकडइन प्रोफाइल के अनुसार गौरी ने ब्लू माउंटेन स्कूल से पढ़ाई की है और 2004 में लंदन के यूनिवर्सिटी ऑफ़ आर्ट्स से एफडीए स्टाइलिंग एंड फोटोग्राफी का फैशन कोर्स भी किया है। प्रोफाइल के अनुसार वर्तमान में मुंबई में प्लांट सैलून भी चला रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार उनका एक 6 साल का बेटा भी है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में आमिर खान ने बताया कि गोरी अब उनके प्रोडक्शन हाउस के साथ काम कर रही हैं। आमिर खान द्वारा अपने रिश्ते को सार्वजनिक करने से पहले कुछ रिपोर्टर्स में दावा किया गया था कि वह इंडस्ट्री से बाहर किसी को डेट कर रहे हैं अपनी गर्लफ्रेंड को मीडिया की नजरों से दूर रखते हुए आमिर खान ने प्रेस मीट में मजाक में कहा देखा कुछ भी पता नहीं चलने दिया मैंने तुम लोगों को।