आम आदमी पार्टी को मिली बड़ी मजबूती! प्रसिद्ध पंजाबी कलाकार सोनिया मान ‘AAP’ में शामिल
- आप संयोजक अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में सोनिया मान पार्टी हुई शामिल, केजरीवाल ने किया स्वागत
- पंजाब में पार्टी के कामों देखते हुए मैंने ‘आप’ में शामिल होने का फैसला किया, मुझे लगा कि सिर्फ यही पार्टी मुझे लोगों के लिए काम करने का अवसर प्रदान कर सकती है – सोनिया मान
चंडीगढ़, 23 फरवरी (विश्व वार्ता):-आम आदमी पार्टी (AAP) को पंजाब में एक बड़ी मजबूती मिली है। रविवार को प्रसिद्ध पंजाबी कलाकार सोनिया मान आम आदमी पार्टी में शामिल हो गई। आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में वह पार्टी शामिल हुई।
केजरीवाल ने आप नेताओं की मौजूदगी में सोनिया मान को औपचारिक तौर पर पार्टी में शामिल कराया और उनका स्वागत किया।
सोनिया मान किर्ति किसान यूनियन के नेता सरदार बलदेव सिंह की बेटी है। दिल्ली किसान आंदोलन में भी उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। समाज सेवा के क्षेत्र में भी वह काफी लम्बे समय से काम कर रही है। वहीं सोशल मीडिया के माध्यम से भी वह अक्सर सामाजिक-राजनीतिक मुद्दों को प्रमुखता से उठाती रहती हैं।
पार्टी में शामिल होने के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए सोनिया मान ने आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री भगवंत मान का धन्यवाद किया और कहा कि दोनों नेताओं के कार्यों और व्यक्तित्व से मैं काफी प्रभावित हूं।
उन्होंने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार के कामों देखते हुए मैंने ‘आप’ में शामिल होने का फैसला किया है। मुझे लगा कि सिर्फ यही पार्टी मुझे लोगों के लिए काम करने का अवसर प्रदान सकती है। उन्होंने कहा कि जब भी मैंने किसी आप विधायक या मंत्री को किसी काम के बारे में बताया उन्होंने उसे प्राथमिकता के आधार पर किया।
उन्होंने कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां और स्वास्थ्य मंत्री डॉ बलबीर सिंह का जिक्र किया और बताया कि कैसे स्वास्थ्य मंत्री ने उनके अनुरोध पर गांव में ड्रग्स कमेटियां बनाई और विवेकानंद हेल्थ सेंटर जो अमृतसर मेडिकल कॉलेज के अंदर स्थित है, उसे ठीक कराया।
सोनिया मान ने कहा कि आप सरकार के अंतर्गत सभी सरकारी योजनाओं का लाभ धरातल पर लोगों को मिल रहा है जबकि पहले कई योजनाएं सिर्फ कागजों तक ही सीमित रहती थी। उन्होंने आप सरकार द्वारा सरकारी दफ्तरों में शहीद भगत सिंह और डॉ भीमराव अंबेडकर की फोटो लगाने के फैसले की भी तारीफ की और कहा कि यह एक अच्छी राजनीति का उदाहरण है।