पंजाब का सबसे महंगा लाडोवाल टोल प्लाजा फिर शुरू
पुलिस ने किसान नेता को लिया हिरासत में
चंडीगढ, 31 जुलाई (विश्ववार्ता) पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने लुधियाना के लाडोवाल टोल शुरू करवा दिया। पंजाब के सबसे महंगे लाडोवाल टोल प्लाजा पर रेट कम करने की मांग को लेकर काफी समय से पक्का मोर्चा लगाकर बैठे किसानों को हटाने के लिए भारी पुलिस बल मौके पर तैनात है। यह टोल प्लाजा 16 जून से बंद था। टोल प्लाजा की सुरक्षा में 250 से ज्यादा पुलिस जवान तैनात हैं। किसान आज एक बार फिर टोल प्लाजा को फ्री करवाने के लिए एकत्रित होने वाले थे, लेकिन जिला पुलिस ने किसान नेताओं को हिरासत में ले लिया है।
भारतीय किसान मजदूर यूनियन के प्रधान दिलबाग सिंह समेत पुलिस अधिकारियों ने अब तक करीब 10 किसानों को हिरासत में लिया है। बता दे कि टोल प्लाजा बंद करने के बाद से 113 करोड़ रुपये से भी अधिक का नुकसान हुआ है। वहीं ADCP शुभम अग्रवाल ने बताया कि टोल प्लाजा पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। जो भी टोल प्लाजा पर हालात बिगाड़ने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
– टोल पर कार का पुराना टैक्स एक तरफ का 215 और राउंड ट्रिप का 325 था और मासिक पास 7175 था। नई दर में एक तरफ का किराया एक तरफ का 220 और राउंड ट्रिप का 330 है और मासिक पास 7360 होगा। इसी प्रकार हल्के वाहन का पुराना किराया एक तरफ का 350 और राउंड ट्रिप का 520 था और मासिक पास 11590 था। नई दर में एक तरफ का किराया एक तरफ का 355 और राउंड ट्रिप का 535 है और मासिक पास 11885 होगा। 2 एक्सल वाली बस या ट्रक का पुराना रेट एक तरफ का 730 और राउंड ट्रिप का 1095 था और मासिक पास 24285 था। नई दर में एक तरफ का 745, पीछे का 1120 और मासिक पास 24905 का होगा। तीन एक्सल वाले वाहनों का पुराना रेट एक तरफ का 795 और पीछे का 1190 था और मासिक पास 26490 था। नई दर में एक तरफ का 815 और पीछे का 1225 और मासिक पास 27170 का होगा।
– भारी निर्माण मशीनरी चार एक्सल वाहनों का पुराना रेट एक तरफ का 1140 और राउंड ट्रिप का 1715 था और मासिक पास 38,085 था। नई दर में एक तरफ का 1170 और पीछे का 1755 होगा और मासिक पास 39055 का होगा।
– 7 और उससे अधिक एक्सल के लिए पुराना रेट एक तरफ का 1390, राउंड ट्रिप 2085 था। नई दर में एक तरफ का किराया 1425, वापस का 2140 और मासिक पास 47 हजार 545 होगा। इसके साथ ही टोल प्लाजा के 20 किलोमीटर के दायरे में रहने वालों के लिए पास का रेट भी 2 जून से 330 से बढ़ाकर 340 कर दिया गया ।