चंडीगढ मे 24 घंटे चलने वाला इंमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर आज नही करेगा काम
इंमरजेंसी के लिए इन वैकल्पिक नंबर को करिये डायल
चंडीगढ, 30 जुलाई (विश्ववार्ता):चंडीगढ़ पुलिस का 24 घंटे चलने वाले इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर 112 आज जरूरी मरमम्त के चलते काम नही करेगा। यूटी पुलिस विभाग की तरफ से इस संबंध में सूचना जारी की गई है। इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम-112 बंद रहने की वजह से पुलिस कंट्रोल रूम में लोग किसी इमरजेंसी में सूचना नहीं दे पाएंगे। हालांकि पुलिस की तरफ से हेल्पलाइन नंबर बंद रहने के दौरान शहर के लोगों को परेशानी न हो इसलिए अन्य वैकल्पिक नंबर भी जारी किए गए हैं। जिन नंबरों पर लोग पुलिस से किसी भी आपात्तकालीन स्थिति में संपर्क कर सकते हैं।
पुलिस विभाग की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया है कि इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम-112 बंद होने के दौरान शहर के लोग 0172-2760800, 0172-2749194, 0172-744100, और वाट्सएप नंबर 8699300112 पर संपर्क कर सकते हैं।