विदेश मे भीषण सडक़ हादसे मे 3 पंजाबी छात्रों की मौत से परिवारो मे मचा हाहाकार
चंडीगढ, 26 जुलाई (विश्ववार्ता) कनाडा में एक सडक़ दुर्घटना में तीन छात्रों की मौत से हडकंप मच गया है बताया जा रहा है कि मरने वालो मे एक पटियाला से और दो मलेरकोटला से है जिनकी की मौत हो गई है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार पिछले पांच वर्षों में विभिन्न कारणों से विदेश में भारतीय छात्रों की मौत की 633 घटनाएं सामने आईं, जिनमें प्राकृतिक कारण भी शामिल हैं, जिनमें 172 मामलों के साथ कनाडा सबसे ऊपर है।
जानकारी अनुसार कनाडा के मिल कोव शहर में हुए सडक़ हादसे में तीन पंजाबी छात्रों की मौत हो गई है। हादसा चलती कार का टायर फटने से हुआ। हादसे में मारे गए छात्रों की पहचान समाना निवासी रसमदीप कौर, अमलोह के नजदीक बुरकदा गांव निवासी नवजोत सोमल और हरमन के रूप में हुई है। ये दोनों सगे भाई-बहन हैं। मृतकों के परिजनों का कहना है कि पंजाब सरकार को मृतकों के शव पंजाब लाने की पहल करनी चाहिए। ये छात्र कुछ समय से वहां पढ़ाई के लिए गए हुए थे।
हाल ही में खुशप्रीत कौर पांच अन्य विद्यार्थियों के साथ कंपनी की कार में काम पर जा रही थी, तभी रास्ते में कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। 22 जुलाई को गुरदासपुर के बटाला की रहने वाली 21 वर्षीय लखविंदर कौर की सडक़ हादसे में मौत हो गई। यह हादसा बैम्पटन के पास हुआ। वह दस महीने पहले ही स्टडी वीजा पर वहां गई थी। उसके साथ दो अन्य लड़कियों की भी मौत हो गई। मार्च महीने में पंजाब के तीन युवक गुरिंदरपाल लिधर (31), मोनो टाउन, ओंटारियो, सनी खुराना (24), ब्रेंटफोर्ड, और किरणप्रीत सिंह गिल (22) बैरी टाउन की कनाडा के ओंटारियो में सरनिया के पास एक कार दुर्घटना में मौत हो गई थी।