हरियाणा BJP नेता कुलदीप बिश्नोई ने पूरे परिवार समेत PM नरेंद्र मोदी से की मुलाकात
चंडीगढ, 26 जुलाई (विश्ववार्ता)हरियाणा बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। कुलदीप बिश्नोई अपने विधायक बेटे भव्य बिश्नोई के साथ-साथ पूरे परिवार समेत प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के लिए दिल्ली स्थित पीएम आवास पहुंचे थे। जहां मुलाक़ात के बाद कुलदीप बिश्नोई ने प्रधानमंत्री मोदी के संग अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं। बिश्नोई ने कहा कि, वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर मंत्रमुग्ध हैं। साथ ही बिश्नोई ने बताया कि, हरियाणा विधानसभा चुनाव समेत उनकी प्रधानमंत्री के साथ कई अन्य अहम विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई है।
दरअसल, प्रधानमंत्री से मुलाक़ात के बाद कुलदीप बिश्नोई ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा- ”देश को विश्व गुरू की ओर ले जाने वाले माननीय यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से आज परिवार सहित मुलाकात हुई। अपने व्यस्त समय के बावजूद हमें इतना लंबा समय देने के लिए उनका कोटि-कोटि आभार। आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव, राजस्थान में बढ़ रही जीव हत्या के खिलाफ कठोर कानून बनाए जाने सहित विभिन्न विषयों पर उनसे विस्तृत एवं सकारात्मक चर्चा हुई। विकसित भारत के लिए उनकी ऊर्जावान सोच और उनके चुम्बकीय व्यक्तित्व से मंत्रमुग्ध हूं।”
देश को विश्व गुरू की ओर ले जाने वाले माननीय यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी से आज परिवार सहित मुलाकात हुई। अपने व्यस्त समय के बावजूद हमें इतना लंबा समय देने के लिए उनका कोटि-कोटि आभार।
आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव, राजस्थान में बढ़ रही जीव हत्या के खिलाफ कठोर कानून… pic.twitter.com/9cbfIZWmUw— Kuldeep Bishnoi (@bishnoikuldeep) July 25, 2024