मनाली के अंजनी महादेव और आखरी नाले में आई बाढ़
लोगों ने घरों से भागकर बचाई जान , मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
चंडीगढ, 25 जुलाई (विश्ववार्ता) हिमाचल प्रदेश के मनाली में सोलंगनाला के साथ लगते अंजनी महादेव मे मध्यरात्रि बादल फटने से पलचान में भारी तबाही हुई है।प्रदेश में मानसून की सक्रियता के चलते बारिश का दौर जारी है। इसी के चलते प्रदेश के प्रमुख डैम पानी से लबालब हैं। वहीं भारी बारिश के चलते लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है। दूसरी तरफ गत रात्रि मनाली के सोलंगनाला के साथ लगते अंजनी महादेव मे बादल फटने से पलचान में भारी तबाही हुई है। पलचान पुल पर मलबा आने से मनाली लेह मार्ग अवरुद्ध हो गया है। बादल फटने से आई बाढ़ से पलचान में एक मकान भी ढह गया।
इसके अलावा नदी में बने एक बिजली प्रोजेक्ट को भी नुकसान हुआ है। एसडीएम मनाली रमण कुमार शर्मा रात में टीम के साथ मौके पर पहुंचे। नदी तट पर बसे लोगों को अलर्ट कराया गया है। उन्होंने बताया की बाढ़ आने से भारी नुकसान हुआ है।
प्रदेश में आने वाले दिनों के लिए मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। दूसरी तरफ प्रदेश सरकार ने पर्यटकों को यह अपील की है कि वे प्रदेश में आने से पहले मौसम की जानकारी आवश्यक ले लें। इसके साथ ही आम नागरिकों को चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि नदी, नालों और गहरे स्थानों पर जाने से गुरेज करें। यातायात के लिए उन मार्गों का प्रयोग न करें जिनपर भूस्खलन की संभावना जताई जा रही है। दूसरी तरफ कहा गया है कि जितना हो सके अपने घरों और सुरक्षित स्थानों पर ही रहें। ताकि जानी नुकसान की संभावना को कम से कम किया जा सके।