चंडीगढ़ में हत्याकांड का आरोपी बाबा बना घूम रहा था, पुलिस ने किया गिरफ्तार
चंडीगढ, 17 अप्रैल (विश्ववार्ता) चंडीगढ़ में हत्याकांड का एक ऐसा आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा है जो कि पिछले 35 सालों से फरार चल रहा था। पुलिस लगातार तलाशती जा रही थी और यह भेष बदलकर और लोकेशन बदल के मौज काट रहा था। लेकिन अब चंडीगढ़ पुलिस की पीओ सेल की टीम ने ऐसी ट्रिक अपनाई। जिसके चलते यह आरोपी अबकी बार चकमा देने में कामयाब नहीं हो पाया और जाल में फंस गया। आरोपी का नाम आनंद कुमार (60 साल) है. इसके खिलाफ थाना-3 में मर्डर, डकैती और अपहरण के मामले में 394, 302, 34 और 364 धारा में केस दर्ज हुआ था. वहीं 1990 में इसे भगोड़ा घोषित कर दिया गया था।
बाबा बना घूम रहा था, कासगंज से गिरफ्तार हुआ
हत्याकांड के आरोपी आनंद कुमार को चंडीगढ़ पुलिस की पीओ सेल की टीम ने यूपी के कासगंज से गिरफ्तार किया है। वह यहां गंगा के किनारे बाबा के भेष में रह रहा था। आनंद कुमार की लोकेशन यूपी में मिलने पर पीओ सेल की टीम ने चित्रकूट, मैनपुरी और फर्रुखाबाद के आसपास लगभग 1 साल से ताबड़तोड़ छापे मारे। इस बीच टीम भी अपना भेष बदलती रही। टीम को बाबा का भेष भी लेना पड़ा। इस बीच जब टीम को पता चला कि आनंद कुमार कासगंज में है तो टीम ने किसी के जरिये उससे पूजन कराने का बहाना बनाया। वहीं आनंद कुमार टीम के बहाने में फंस गया और पूजन करने को राजी हो गया। बस इसी के बाद पीओ सेल की टीम ने उसे धर दबोचा।