पंजाब के इस एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की बडी कार्रवाई
चंडीगढ, 21 जुलाई (विश्ववार्ता): पंजाब के अमृतसर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। बताया जा रहा है कि श्री गुरु रामदास इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की टीम ने मिलन से अमृतसर आए एक यात्री के सामान से 49 लाख रुपए का सोना जब्त किया है।
जानकारी के अनुसार यात्री ने सोने को चूडिय़ों के रूप में बनवाकर अपने सामान के अंदर छुपाया हुआ था। ऐसा करके वह विभाग को चकमा देने का प्रयास कर रहा था, लेकिन अधिकारियों ने उसे पकड़ लिया। आरोपी को फिलहाल काबू कर लिया गया है तथा उससे पूछताछ जारी है।