भारत का यह पूर्व क्रिकेटर मौजूदा आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खराब प्रदर्शन से निराश
आईपीएल के 17वें सीजन में अभी तक किसी एक टीम से सबसे ज्यादा खराब प्रदर्शन देखने को मिला है तो वह फाफ डू प्लेसिस की कप्तानी में खेल रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम है।
श्रीकांत ने आरसीबी पर तंस कसते हुए कहा कि उन्हें मैदान पर 11 बल्लेबाजों के साथ ही उतरना चाहिए, खासकर तब जब वे एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलते हैं। श्रीकांत ने यह भी कहा कि विराट कोहली मैच में 287 रन लुटाने वालों से बेहतर गेंदबाजी कर सकते थे। आरसीबी ने इस सीजन अब तक खेले 7 में से 6 मुकाबलों में हार का सामना किया है। वहीं टीम को अब एक और बड़ा झटका सीजन के बीच में लगा है, जिसमें ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी शारीरिक और मानसिक स्थिति को देखते हुए अनिश्चितकालीन ब्रेक लेने का फैसला किया है।
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हुए मैच से ठीक पहले मैक्सवेल ने अपने इस फैसले को लेकर टीम के कप्तान फाफ और मैनेजमेंट को जानकारी दी जिसके चलते वह इस मुकाबले में प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं थे। इससे पहले उनके बाहर होने की पीछे पूरी तरह से फिट ना होना कारण माना जा रहा था क्योंकि आरसीबी के पिछले मुकाबले में मैक्सवेल के अंगूठे में चोट लगी थी।