पंजाब पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के नेटवर्क को किया बड़ा भंडाफोड
इतने आरोपियों को दबोचा, डीजीपी गौरव यादव ने टवीट कर दी जानकारी
चंडीगढ, 20 जुलाई (विश्ववार्ता) पंजाब के अमृतसर जिले मे सीमा पार से मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले नेटवर्क का भडाफोड करते हुए अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने कुल 3 लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से काफी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त किए हैं। यह जानकारी पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने अपने एक्स हैंडल पर साझा की है।
खुफिया जानकारी के आधार पर चलाए गए अभियान में अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने सीमा पार से मादक पदार्थों की तस्करी को झटका दिया है। इनपुट मिलने के बाद पुलिस ने मादक पदार्थों के साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया। बरामद मादक पदार्थों में 1 किलो ढ्ढष्टश्व ड्रग (मेथामफेटामाइन), 2.45 किलो हेरोइन और 520 ग्राम स्यूडोइफेड्रिन शामिल हैं।
पुलिस ने इस्लामाबाद थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की है। आगे की जांच चल रही है ताकि आगे और पीछे के लिंक का पता लगाया जा सके। डीजीपी यादव ने पुष्टि की कि पंजाब पुलिस मादक पदार्थों के नेटवर्क को खत्म करने और पंजाब को नशा मुक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। गिरफ्तार व्यक्तियों के बारे में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
Amritsar Commissionerate Police strikes a blow to trans-border narcotic smuggling! In a swift intel-led operation, they've apprehended 3 persons & seized 1 Kg Ice (Methamphetamine), 2.45 Kg Heroin & 520 gms pseudoephedrine.
FIR under NDPS Act registered at PS Islamabad and… pic.twitter.com/0qdjl2ap0L
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) July 20, 2024