आम आदमी पार्टी आज जारी करेगी हरियाणा चुनाव की पहली गारंटी
दिल्ली सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल आज पहुंच रही है पंचकूला
पंजाब सीएम मान रहेगें मौजूद
चंडीगढ, 20 जुलाई (विश्ववार्ता) आम आदमी पार्टी आज हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए पहली गारंटी जारी करेगी। इसके लिए अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल आज पंचकूला पहुंच रही है। पार्टी हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों पर चुनाव लडऩे के लिए जोर-शोर से तैयारियों में जुटी है। इस मौके पर पंजाब के सीएम भगवंत मान, राज्यसभा सदस्य संजय सिंह और डॉ. संदीप पाठक भी मौजूद रहेंगे।
पंजाब विधानसभा चुनाव की तर्ज पर पार्टी हरियाणा में गारंटी लॉन्च करने जा रही है। यह गारंटी ही एक तरह से पार्टी का घोषणा पत्र है। संभव है कि पहली गारंटी की घोषणा पार्टी मुफ्त बिजली के तौर पर कर सकती है। दिल्ली और पंजाब में भी पार्टी ने पहली गारंटी के तौर पर मुफ्त बिजली देने की घोषणा की थी और इससे पार्टी को लाभ भी पहुंचा था। हरियाणा में अपनी कई जनसभाओं में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल मुफ्त बिजली देने की बात करते रहे हैं। पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने बताया कि गारंटी की घोषणा होने के बाद प्रस्तावित कार्यक्रमों की घोषणा की जाएगी। पार्टी हर दो विधानसभा क्षेत्रों में करीब 45 बैठकें करेगी।
दिल्ली के सीएम आप के राष्ट्रीय संयोजक भी हैं, वर्तमान में आबकारी घोटाले से संबंधित मामले में न्यायिक हिरासत में तिहाड़ में बंद हैं। बता दें, सुनीता केजरीवाल ने हालिया लोकसभा चुनाव में दिल्ली, हरियाणा और गुजरात में पार्टी उम्मीदवारों के लिए सक्रिय रूप से प्रचार किया था। AAP ने मंगलवार को घोषणा की कि वह हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। हालांकि AAP ने हरियाणा में कई चुनाव लड़े हैं, लेकिन उसने अभी तक चुनावी सफलता का स्वाद नहीं चखा है। मई में हुए लोकसभा चुनाव में कुरुक्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार और प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता बीजेपी उम्मीदवार नवीन जिंदल से हार गए थे।