शंभू बॉर्डर पर किसानों का रेल रोको अनिश्चितकालीन आंदोलन हुआ शुरू
चंडीगढ, 17 अप्रैल (विश्ववार्ता)संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीति और किसान मजदूर मोर्चा के आह्वान पर आज किसान शंभू बॉर्डर पर रेलवे ट्रैक जाम आंदोलन शुरू हो गया है। किसानों ने चंडीगढ़ में हरियाणा और पंजाब सरकार के अधिकारियों के साथ हुई चर्चा के बाद 16 अप्रैल तक स्थगित कर दिया था।
बतां दे किे पंजाब में किसान एक बार फिर बड़े आंदोलन की तैयारी में हैं किसान आंदोलन 2.0 के दौरान कुछ किसान गिरफ्तार किए गए थे. इन्हीं की रिहाई की मांग को लेकर 17 अप्रैल से शंभू बॉर्डर पर किसानों का रेल रोको अनिश्चितकालीन आंदोलन होगा शुरू. इससे दिल्ली से अमृतसर और जम्मू की ओर जाने वाला रेल मार्ग प्रभावित हो सकता है. किसानों ने 23 अप्रैल को बीजेपी के सीनियर नेताओं को चंडीगढ़ में ओपन डिबेट का चैलेंज भी दिया है।