कैबिनेट मंत्री धालीवाल ने अजनाला हलके के कुल इतने स्कूलों को 30 लाख रुपये की दी राशि
चंडीगढ, 20 जुलाई (विश्ववार्ता) कैबिनेट मंत्री स.कुलदीप सिंह धालीवाल ने अजनाला हलके के 31 स्कूलों को स्वच्छ पेयजल मुहैया करवाने के लिए 30 लाख रुपये के चेक जारी किए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स.भगवंत सिंह मान पंजाबियों की सभी जरूरतों को पूरा करने के लिए ईमानदारी से प्रयास कर रहे हैं और बच्चों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना इसी सोच का हिस्सा है।
उन्होंने कहा कि स्कूलों में बच्चों की संख्या के अनुसार पेयजल उपलब्ध कराने के लिए राशि का वितरण किया गया है. इसके अलावा गांव घोनेवाल को विकास कार्यों के लिए तीन लाख रुपये की राशि भी जारी की गई है। उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रमदास को ढाई लाख रुपये और सरकारी कॉलेज अजनाला को एक लाख रुपये की राशि जारी की गई है।
सरदार धालीवाल ने कहा कि बाकी स्कूलों को भी यह राशि जल्द ही जारी कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि कभी सीमावर्ती क्षेत्र का पिछड़ा विधानसभा क्षेत्र माना जाने वाला अजनाला हलका निकट भविष्य में विकास के मामले में पंजाब का अग्रणी हलका होगा। इस मौके पर एसडीएम एस अरविंदर पाल सिंह, बीईओ दलजीत सिंह, सीएचटी मैडम सतविंदर कौर गिल, सर्बजोत सिंह अध्यापक, राजपाल सिंह और अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे।