पंजाब के इस जिले मे संकल्प सिविल सेवा परीक्षा चयनित प्रतिभागियो का अभिनंदन समारोह कल
चंडीगढ, 20 जुलाई (विश्ववार्ता) पंजाब के लुधियाना जिले मे सहयोग शिक्षा सेवा समिति की तरफ से संकल्प सिविल सेवा परीक्षा चयनित प्रतिभागियो का अभिनंदन समारोह-2024 का आयोजन कल यानि की 21 जुलाई रविवार को आयोजित होगा। स्थानीय रिशी नगर के ब्लाक-सी स्थित भारत विकास परिषद दिव्यांग केन्द्र में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य इंद्रेश कुमार के सान्धिय में आयोजित अभिनंदन समारोह में केन्द्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू (रेल एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय) बतौर मुख्यतिथि शामिल होंगे। वहीं भारत राजस्व सेवा आयकर कमिश्नर रोहित मेहरा अतिविशिष्ठ अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। के.के फोर्जिग से विनित गोयल व चमन निट से संजीव जैन सम्मानित अतिथि होंगे।
उपरोक्त जानकारी अध्यक्ष नरेन्द्र मितल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रजत सूद व कोषाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार गुप्ता, ने प्रैस को जारी लिखित बयान में दी। उन्होंने इस बारे घोषणा की कि इस बार संकल्प द्वारा 30 के करीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी जाएगी । इन बच्चों का चयन परीक्षा द्वारा किया जायेगा! अभिनंदन समारोह की जानकारी देते हुए उन्होने कहा कि सिविल सेवा परीक्षा-2023 के घोषित परिणामों में कुल 1016 प्रतिभागियो ने भाग लिया। इनमें से संकल्प से संबधित 646 प्रतिभागी सफल हुए। जिनका सिविल सेवा में चयन हुआ।