हरियाणा सरकार किसानों पर गोलियां चलवाने वाले पुलिस अफसरों को सम्मानित कर रही, यह फैसला बेहद निंदनीय – आम आदमी पार्टी
भाजपा किसानों पर अत्याचार करने वाले लोगों को सम्मानित कर पंजाब के किसानों को नीचा दिखाने की कोशिश कर रही है – आप प्रवक्ता नील गर्ग
चंडीगढ, 19 जुलाई (विश्ववार्ता) आम आदमी पार्टी (आप) ने हरियाणा की भाजपा सरकार की आलोचना की है। पार्टी ने कहा कि हरियाणा सरकार उन पुलिस अफसरों को सम्मानित करने जा रही है जिसने हरियाणा पंजाब बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे पंजाब के किसानों पर गोलियां चलवाई।
आम आदमी पार्टी पंजाब के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता नील गर्ग ने कहा कि हरियाणा सरकार का यह फैसला बेहद निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा किसानों पर अत्याचार करने वाले लोगों को सम्मानित करती है। एसा कर वह देश और खासकर पंजाब के किसानों को नीचा दिखाने की कोशिश करती है।
नील गर्ग ने भाजपा के पूर्व केन्द्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी का उदाहरण देते हुए कहा कि टेनी के बेटे ने लखीमपुर-खीरी में किसानों को अपनी गाड़ियों से रौंद दिया लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने न तो टेनी को मंत्रिमंडल से हटाया और न ही उसके बेटे के खिलाफ कोई कार्रवाई की।
उन्होंने कहा कि 2013 में प्रधानमंत्री बनने से पहले नरेंद्र मोदी ने खुद कहा था कि हम किसानों का पूरा कर्ज माफ करेंगे और स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों के अनुसार एमएसपी पर कानून बनाएंगे, लेकिन बाद में मोदी अपने वादे से पलट गए और देश के किसानों के साथ धोखा किया। उन्होंने किसानों से संबंधित अपने एक भी वादे पूरे नहीं किए, उल्टे किसानों जमीन और फसल अपने कॉर्पोरेट दोस्तों को सौंपने के लिए काले कृषि कानून उनपर थोपने की कोशिश की, जिसके कारण 750 से ज्यादा किसानों की मृत्यु हो गई। इन मौतों पर आज तक पीएम मोदी और भाजपा ने दुख भी प्रकट नहीं किया है।
नील गर्ग ने कहा कि भाजपा संविधान और कोर्ट को भी नहीं मानती। पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने फैसला दिया कि हरियाणा सरकार नेशनल हाईवे खाली कराए और किसानों को शांतिपूर्ण प्रदर्शन के लिए दिल्ली जाने दे, तो इस फैसले के खिलाफ वह सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई और वहां झूठ बोला कि रास्ता पुलिस नहीं किसानों ने रोक रखा है। इससे पता चलता है कि भाजपा को न्यायालय और न्यायिक व्यवस्था पर यकीन नहीं है।