महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ सीमा पर पुलिस और नक्सलियों के बीच बडी मुठभेड़
मुठभेड़ मे कुल इतने नक्सलवादी हुए ढेर
चंडीगढ, 18 जुलाई (विश्ववार्ता): महाराष्ट्र के नक्सल प्रभावित गढ़चिरोली जिले में आज पुलिस के साथ मुठभेड़ में 12 नक्सलवादी मारे गए। मारे गए माओवादी नक्सलियों के पास से कई स्वचालित हथियार बरामद हुए हैं।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त सूचना के अनुसार गढ़चिरौली में छत्तीसगढ़ सीमा के निकट आज सुबह करीब 10 बजे एक अभियान शुरू किया गया, जिसमें उप पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में सात सी-60 दलों को वंडोली गांव में छत्तीसगढ़ सीमा के पास भेजा गया, क्योंकि गांव के पास 12-15 नक्सलियों के डेरा डाले होने की विश्वसनीय खुफिया सूचना मिली थी।
दोपहर में भारी गोलीबारी शुरू हुई और देर शाम तक रुक-रुक कर 6 घंटे से ज़्यादा समय तक जारी रही। इलाके की तलाशी में अब तक 12 माओवादियों के शव बरामद हुए हैं। अब तक तीन एके 47, दो इंसास, एक कार्बाइन, एक एसएलआर समेत सात स्वचालित हथियार बरामद किए गए हैं।