श्रीलंका, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की टीम न्यूज़ीलैंड का करेगी दौरा
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने 2024-25 के घरेलू अंतरराष्ट्रीय समर शेड्यूल का किया ऐलान
चंडीगढ, 18 जुलाई (विश्ववार्ता)न्यूज़ीलैंड के घरेलू सीज़न (2024-25) में श्रीलंका, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की टीम न्यूज़ीलैंड का दौरा करेगी। इसके अलावा इंग्लैंड के साथ तीन मैचों की टेस्ट मैचों की सीरीज़ की घोषणा पहले ही हो चुकी है। इस बात की पूरी उम्मीद है कि पाकिस्तान के साथ होने वाली सीरीज़ का शेड्यूल IPL के साथ भी टकरा सकता है।
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने 2024-25 के घरेलू अंतरराष्ट्रीय समर शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। कीवी टीम इस दौरान इंग्लैंड, श्रीलंका और पाकिस्तान जैसे बड़ी टीमों की मेजबानी करेगी। न्यूजीलैंड की ओर से जारी 2024-25 घरेलू सीजन के दौरान कुल मिलाकर न्यूजीलैंड की पुरुष टीम 6 वनडे और 8 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलेगी। कार्यक्रम की शुरुआत इस साल के अंत में इंग्लैंड के खिलाफ पहले से घोषित आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप श्रृंखला से होगी, जिसके बाद श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ सफेद गेंद की श्रृंखला होगी।
कुल मिलाकर न्यूज़ीलैंड की पुरुष टीम घरेलू सीज़न के दौरान छह वनडे और आठ टी20 अंतर्राष्ट्रीय (T20I) मैच खेलेगी, जबकि महिला टीम छह वनडे और छह T20I में भाग लेगी। गर्मियों के दौरान न्यूज़ीलैंड सिर्फ़ इंग्लैंड के साथ ही टेस्ट सीरीज़ खेलेगा। जबकि सितंबर और दिसंबर के बीच न्यूज़ीलैंड की टीम अफ़ग़ानिस्तान (एक टेस्ट), श्रीलंका (दो टेस्ट) और भारत (तीन टेस्ट) के साथ टेस्ट सीरीज़ खेलेगी। 2025-26 सीज़न में न्यूज़ीलैंड को घरेलू धरती पर केवल वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ दो मैच खेलना है।