पंजाब की जालंधर पश्चिम सीट से उपचुनाव जीतने वाले मोहिंदर भगत ने ली विधायक के तौर पर शपथ
चंडीगढ, 17 जुलाई (विश्ववार्ता) पंजाब से बड़ी खबर सामने आ रही है। जालंधर वेस्ट के उपचुनाव में जीत हासिल करने वाले आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मोहिंदर भगत ने आज विधायक के तौर पर शपथ ग्रहण की है। सरकार ने इसके लिए गवर्नर हाउस से समय मांगा था, इसलिए उन्हें आज का समय दिया गया। शपथ से पहले भगत ने अपने परिवार के साथ सीएम मान से मुलाकात की। मोहिंदर भगत सिंह ने विधानसभा में स्पीकर के दफ्तर में विधायक के तौर पर शपथ ग्रहण की ।
बता दें कि जालंधर वेस्ट में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर मोहिंदर भगत सिंह ने 37,325 के मार्जन से उपचुनाव में जीत हासिल की। मोहिंदर भगत भाजपा के उम्मीदवार शीतल अंगुराल को हरा कर जीते हैं। कांग्रेस के साथ भी इनका मुकाबला दिलचस्प था। जालंधर वेस्ट में हुए उपचुनाव में मोहिंदर भगत को 55,246, भाजपा 17,921, कांग्रेस 16,757 व अकाली दल 1,242 वोटें मिली थीं।