पंजाब मे ड्रग विभाग के खिलाफ सेहत विभाग की बड़ी कार्रवाई
पंजाब के मेडिकल स्टोरों पर की बडी दबिश, कुल इतने मेडिकल स्टोरों के लांइसैंस सस्पेंड
चंडीगढ़, 17 जुलाई (विश्ववार्ता) पंजाब के अमृतसर जिले मे सेहत विभाग ड्रग एंड कॉस्मैटिक एक्ट का उल्लंघन करने वालों से सख्ती से पेश आ रहा है, जिसमें विभाग के ड्रग विंग 6 महीनों के दौरान एक्ट का उल्लंघन करने पर अमृतसर और तरनतारन के 82 मैडीकल स्टोरों के लाइसैंस सस्पेंड कर दिए हैं। इसके अलावा 94 मैडीकल स्टोरों के खिलाफ अदालतों में केस दायर किए गए हैं।
ड्रग विंग ने दोनों जिलों से करीब 16 लाख की दवाएं बरामद कर सील की हैं। विभाग ने स्पष्ट किया है कि अगर मापदंड से उलट चलने वाले मैडीकल स्टोरों ने तुरंत अपनी गलती नहीं सुधारी तो आने वाले समय में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा। जोनल लाइसैंसिंग अथॉरिटी करण सचदेवा ने बताया कि पंजाब सरकार के निर्देश पर ड्रग विंग अमृतसर और तरनतारन में ड्रग एंड कॉस्मैटिक एक्ट को निचले स्तर पर लागू करने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रहा है। 6 महीनों में अमृतसर में 51 मैडीकल स्टोरों और तरनतारन में 31 मैडीकल स्टोरों के लाइसेंस रद्द किए गए हैं।
गौरतलब है कि मेडिकल स्टोरों के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थी जिसके बाद विभाग ने उक्त कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि विभाग को शिकायत मिल रही थी कि मेडिकल स्टोरों पर एक्सपायरी दवाइयां बेचकर लोगों के सेहत से खिलवाड़ किया जा रहा था।
उन्होंने बताया कि अमृतसर जिले से करीब 15 लाख और तरनतारन से 1 लाख दवाएं बरामद कर सील की गई हैं। अमृतसर जिले के 74 और तरनतारन के भी मामले विभिन्न अदालतों में दर्ज किए गए हैं। अमृतसर में 2200 रिटेल और 1500 होलसेल लाइसैंस जारी किए गए हैं। तरनतारन में 950 रिटेल विंग और 80 होलसेल लाइसैंस जारी किए गए हैं। करन सचदेवा के अनुसार अमृतसर में 5 ड्रग इंस्पैक्टर पूरी मेहनत से काम कर रहे हैं, जबकि तरनतारन में 1 ड्रग इंस्पैक्टर काम कर रहा है। विभाग की टीमें दिन-रात दोनों जिलों में औचक छापामारी कर रही हैं। पुलिस प्रशासन के सहयोग से एक्ट का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील की कि यदि कोई एक्ट का उल्लंघन करने के साथ उनके आसपास नशीली गोलियां व दवाइयां बेचता है तो इसकी जानकारी विभाग को दें। विभाग द्वारा शिकायतकत्र्ता का नाम गोपनीय रखा जाएगा। इस मौके पर ड्रग इंस्पैक्टर रवनीक सिंह भी मौजूद रहे।