जालंधर वेस्ट विधानसभा सीट पर मतगणना जारी
अपने राउंड मे आम आदमी पार्टी ने बनाई बढत
महिला खालसा कॉलेज में मतगणना के लिए सुरक्षा कड़ी
चंडीगढ़, 13 जुलाई (विश्ववार्ता) जालंधर पश्चिम सीट विधानसभा सीट पर 10 जुलाई को उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है बतां दे कि शाम छह बजे तक 51.30 प्रतिशत मतदान हुआ था। उपचुनाव में कुल 15 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला आज हो जाएगा। फाइनल नतीजा दोपहर 2 बजे आने की उम्मीद है। दोपहर 2 बजे तक इस हलके के विधायक को लेकर सारी स्थिति साफ हो जाएगी।
आप को पहले राउंड में 2249 की लीड
पहला राउंड
आप-3971
कांग्रेस-1722
भाजपा-1073
13 राउंड में होगी मतगणना
उपचुनाव की मतगणना कुल 14 टेबलों पर हो रही है। गिनती 13 राउंड में होगी।
जालंधर के महिला खालसा कॉलेज में होने वाली वोटों की गिनती को लेकर चुनाव अधिकारियों से लेकर केंद्रीय सुरक्षा बल व पंजाब पुलिस ने पूरी तैयारी कर रखी है। इस दौरान चप्पे चप्पे पर पुलिस का कड़ा पहरा रहेगा। किसी भी तरह की अनहोनी घटना को रोकने के लिए पुलिस का भारी बंदोबस्त किया गया है। यह चुनाव काफी गहमा-गहमी में हुआ था, जिसके चलते पुलिस ने नतीजों वाली जगह की सुरक्षा बढ़ा दी है।