माता चिंतपूर्णी के दर्शन करनें जाने वाले भगतजनों के लिए जरूरी खबर
कमिश्नर डा. अमनदीप कौर ने नगर निगम में अलग-अलग लंगर सेवा सोसायटियों के साथ की अहम बैठक
जारी हुए दिशा-निर्देश
चंडीगढ़, 12 जुलाई (विश्ववार्ता) माता चिंतपूर्णी मे दर्शन करने जाने वाले भगतजनों के लिए जरूरी खबर सामने आ रही है, मेले में पंजाब में दूसरे राज्यों से भारी संख्या में श्रद्धालु होशियारपुर के माध्यम से माता चिंतपूर्णी जी के मंदिर (हिमाचल प्रदेश) में दर्शन करने के लिए यात्रा करते हैं, जिनके लिए अलग-अलग संस्थाओं की ओर से श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह लंगर की व्यवस्था की जाती है।
वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए नगर निगम कमिश्नर डा. अमनदीप कौर ने पहल कदमी करते हुए नगर निगम में अलग-अलग लंगर सेवा सोसायटियों के साथ अहम बैठक की। कमिश्नर नगर निगम ने इस दौरान जानकारी देते हुए बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य अलग-अलग लंगर सोसायटियों के मेले के दौरान स्वच्छता संबंधी सुझाव लेना है। उ
सोसायटियों की ओर से कमिश्नर नगर निगम को प्रार्थना की गई कि मेले के दौरान प्रशासनिक स्तर पर सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्ण तौर पर पाबंदी सख्ती से लगाई जाए, तभी शहर को स्वच्छ व सुंदर रखा जा सकता है। कमिश्नर नगर निगम ने शहर वासियों व विशेष तौर पर समूह लंगर सेवा सोसायटियों को अपील की कि सिंगल यूज प्लास्टिक का बिल्कुल प्रयोग न किया जाए, फिर भी यदि कोई व्यक्ति इसका प्रयोग करता पाया गया तो उससे भारी जुर्माना वसूल किया जाएगा। कमिश्नर नगर निगम ने बैठक के दौरान भरोसा दिलाया कि शहर की स्वच्छता के मद्देनजर अधिक से अधिक प्रयास किए जाएंगे। सेवा सोसायटियों व पब्लिक स्थानों पर नगर निगम की ओर से डस्टबिन मुहैया करवाए जाएंगे।
शहर के अलग-अलग पब्लिक स्थानों पर सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने संबंधी प्रचार किया जाएगा। इसके अलावा नगर निगम की ओर से जनता की सुविधा के लिए मेले के दौरान मोबाइल शौचालय वैन्स व पीने वाले पानी के टैंकरों का प्रबंध किया जाएगा। शहर के अंदर कूड़ा एकत्र न हो व गंदगी न पड़े, इसके लिए बाकायदा 24 घंटे कूड़ा उठाने के लिए कर्मचारी व गाडिय़ां तैनात की जाएंगी।