7 राज्यों की इन 13 विधानसभा सीटों पर वोटिंग आज
किन-किन राज्यों में उपचुनाव है ?
चंडीगढ 10 जुलाई (विश्ववार्ता) बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड, पंजाब और हिमाचल प्रदेश समेत सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर आज उपचुनाव के लिए वोटिंग है. कुछ सीटें लोकसभा चुनाव की वजह से तो कुछ नेताओं के निधन की वजह से खाली हुई हैं. बिहार की 1, पश्चिम बंगाल की 4, उत्तराखंड की 2, मध्य प्रदेश की 1, पंजाब की 1, तमिलनाडु की 1 सीट और हिमाचल प्रदेश की 3 सीटों पर आज मतदान है. वहीं, पीएम मोदी रूस की सफल यात्रा के बाद ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना पहुंच चुके हैं. पीएम मोदी का वहां गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
पंजाब: राज्य में जालंधर पश्चिम विधानसभा सीट पर उपचुनाव भी दिलचस्प है। लोकसभा चुनाव में पार्टी की हार के बाद इस सीट को जीतने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपनी पूरी ताकत झोंकी है। इस चुनाव को मुख्यमंत्री भगवंत मान के लिए अग्निपरीक्षा के तौर पर देखा जा रहा है। शीतल अंगुराल के आप विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद खाली हुई इस सीट पर बहुकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है। उपचुनाव के लिए 15 उम्मीदवार मैदान में हैं, जबकि कुल 1.72 लाख मतदाता हैं।