आईपीएल फ्रेंचाइजियों, कमेंटेटरों और खिलाड़ियों को BCCI ने लगाई कडी फटकार
पढिये क्या है पूरा मामला
चंडीगढ, 16 अप्रैल (विश्ववार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग में हर मैच के साथ टूर्नामेंट का रोमांच भी बढ़ता जा रहा है। हर दिन कुछ नया देखने को मिल रहा है. लेकिन इस बीच कमेंटेटर्स, आईपीएल टीमें और खिलाड़ियों को लेकर बीसीसीआई ने एक ऐसा फरमान जारी किया है जिसने फैंस को भी चौंका दिया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में एक वाक्या हुआ जहां एक पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने आईपीएल मैच के दौरान कमेंट्री करते हुए अपनी एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की जो ब्रॉडकास्टर अधिकारों का उल्लंघन है। बाद में उससे बीसीसीआई स्टाफ के सदस्य द्वारा वो पोस्ट डिलीट करवा दी गई।
दरअसल, टीम इंडिया (के एक पूर्व खिलाड़ी ने आईपीएल 2024 में कमेंट्री के दौरान अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की। यह बात ब्रॉडकास्टर्स को पसंद नहीं आई और उन्होंने बीसीसीआई (BCCI) से इसकी शिकायत की। इसके बाद बोर्ड ने सबसे पहले इस तस्वीर को हटाया और फिर आईपीएल से जुड़े सभी व्यक्तियों को कड़ी चेतावनी दी गई। इसमें कमेंटेटर्स और फ्रेंचाइजी के मालिकों के नाम भी शुमार हैं। उन्हें सख्त हिदायत दी गई है कि सोशल मीडिया (Social Media) पर कोई वीडियो या फोटो पोस्ट किया गया, तो इसका भुगतान करना होगा।