भारत-जिम्बाब्वे के बीच आज दूसरा टी-20
कप्तान शुभमन गिल प्लेइंग-11 में करेंगे बड़ा बदलाव
सीरीज बराबर करने उतरेगी गिल की सेना
चंडीगढ 7 जुलाई (विश्ववार्ता) भारतीय टीम को जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टी20 मैच में हार का सामना करना पड़ा। अब दोनों टीमों के बीच दूसरा टी20 मैच आज 7 जुलाई को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच अब रविवार को हरारे में ही दूसरा मुकाबला खेला जाएगा जिसमे भारतीय टीम की कोशिश वापसी करने पर टिकी होंगी। भारत को जिंबाब्वे के खिलाफ 2016 के बाद पहली बार टी20 में हार का सामना करना पड़ा था।
पहले टी20 में 13 रनों से हारी टीम इंडिया
हरारे में खेले गए पहले टी20 में जिम्बाब्वे ने टीम इंडिया को 13 रनों से हराया. इस मैच में जिम्बाब्वे ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 9 विकेट पर 115 रन बनाए थे. इसके जवाब में शुभमन गिल की टीम 19.5 ओवर में सिर्फ 102 रनों पर ढेर हो गई. भारत के लिए अभिषेक शर्मा 00, ऋतुराज गायकवाड़ 07, रियान पराग 02, रिंकू सिंह 00 और ध्रुव जुरेल 06 रन ही बना सके. वहीं शुभमन गिल ने 27 और वाशिंगटन सुंदर ने 27 रनों की पारी खेली.
जिंबाब्वे ने समाप्त किया था भारत का विजयी अभियान
भारत का इस साल टी20 में प्रदर्शन शानदार रहा था और उसने इस प्रारूप में इससे पहले कोई मैच नहीं गंवाया था। हालांकि, जिंबाब्वे ने भारतीय टीम का लगातार 12 मैचों से चला आ रहा विजयी अभियान थाम दिया। यह इस साल टी20 में भारत की पहली हार थी। इससे पहले, टीम ने इस प्रारूप में लगातार 12 मुकाबले जीते थे। भारतीय टीम ने साल की शुरुआत में अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज जीती थी और फिर टी20 विश्व कप में लगातार नौ मैच जीते थे, जिसमे बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच भी शामिल है। भारत ने इससे पहले 2021-22 में भी टी20 अंतरराष्ट्रीय में लगातार 12 मैच जीते थे।