मोहाली में भारतीय किक्रेट टीम के बॉलर अर्शदीप का किया गया भव्य स्वागत
अर्शदीप सिंह के चंडीगढ़ पहुंचने पर निकाला गया विजय मार्च
चंडीगढ 7 जुलाई (विश्ववार्ता)भारतीय T20 क्रिकेट टीम के बॉलर अर्शदीप आज देर शाम चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर पहुंच गए हैं। जहां से वह मोहाली के कस्बा खरड़ स्थित अपने घर पर जा रहे हैं।मोहाली में आज भारतीय किक्रेट टीम के बॉलर अर्शदीप का भव्य स्वागत किया गया है। इस दौरान मोहाली एयरपोर्ट से लेकर खरड़ तक विक्ट्री मार्च निकाला जा रहा है। T-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने के बाद अर्शदीप अपने घर पहुंच रहे हैं।
एयरपोर्ट पर स्वागत पर सभी लोगों का उन्होंने धन्यवाद किया और कहा कि वह अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहते है और अपने मां के हाथ का बना हुआ खाना खाता चाहते हैं।
आपको बता दें अर्शदीप के एयरपोर्ट पर पहुंचते समर्थकों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। खरड़ स्थित उनके घर तक विक्ट्री मार्च निकाला जा रहा है और उनके घर को भी फूलों के साथ सजाया गया है। उनके पर उनके सोसायटी में ढोल नगाड़ों के साथ भंगड़ा डालकर खुशी मनाया जा रही है। सासोयटी वालों द्वारा पुष्पवर्षा करके अर्शदीप का स्वागत किया गया। अर्शदीप सिंह पर सभी को गर्व महसूस कर रहे है। आपको बता दें कि अर्शदीप सिंह ने वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के दौरान 17 विकेट लिए हैं।