पंजाब की 3 और सीटों पर बीजेपी ने किया उम्मीदवारों का ऐलान
बठिंडा से IAS परमपाल कौर को मिला टिकट
चंडीगढ, 16 अप्रैल (विश्ववार्ता) भाजपा ने पंजाब में लोकसभा सीटों के लिए 3 और उम्मीदवारों की भी घोषणा की है। जारी सूची के मुताबिक, खडूर साहिब से मंजीत सिंह मान मियांविंड, होशियारपुर से अनीता सोम प्रकाश और बठिंडा से सिकंदर सिंह मलूका की बहू पूर्व आईएएस परमपाल कौर को उम्मीदवार घोषित किया गया है।
इससे पहले बीजेपी पंजाब की 6 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए थे। बीजेपी हंसराज हंस को फरीदकोट से मैदान में उतार है। कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी और पटियाला से कई बार सांसद रहीं परनीत कौर को बीजेपी ने पटियाला का टिकट दिया है। पार्टी ने गुरदासपुर से दिनेश सिंह बब्बू, अमृतसर से तरणजीत सिंह संधू, जालंधर से सुशील कुमार रिंकू और लुधियाने से रवनीत सिंह बिट्टू को बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया है।