हिंदू नेता संदीप थापर पर हुए जानलेवा हमले पर शिवसेना टक्साली ने खड़े किए बड़े सवाल : योगेश सूरी
चंडीगढ 6 जुलाई (विश्ववार्ता) हिन्दू नेता संदीप थापर पर खालिस्तानियों द्वारा किये हमले पर शिवसेना टकसाली (अमर शहीद कुमार सूरी) के राष्ट्रीय प्रवक्ता योगेश सूरी ने गहरा रोष प्रकट करते हुए कहा कि थापर को पुलिस द्वारा एक सुरक्षा उपलब्ध करवाया गया था पर जब उन पर हमला हुआ तो सुरक्षा कर्मी भी मौके से भाग गया।
सूरी ने कहा कि उनकी लुधियाना के कमिश्नर कुलदीप सिंह चाहल के बातचीत हुई है, जिसमे उन्होंने कहा कि वह उक्त पुलिस कर्मी पर बड़ी कार्रवाई करेंगे हालाँकि शिवसेना नेताओं का कहना है कि यदि पंजाब में हिंदुयों की आवाज़ उठाने वाले हिन्दू संगठनों के प्रतिनिधियों को खालिस्तानियों से खतरा है तो उनकी सुरक्षा का रिव्यू करना या उनकी सुरक्षा से छेड़छाड़ करना हिंदुयों को, खालिस्तान की भट्टी में झोंकने जैसा है।
उन्होंने कहा कि कुछ शरारती तत्त्वों द्वारा अपने निजी स्वार्थ के लिए पंजाब का माहौल बिगाड़ा जा रहा है। सूरी ने आगे कहा कि पिछले दिनों अमर शहीद सुधीर कुमार सूरी की पेशी पर भी हत्यारे खालिस्तानी संदीप सन्नी के समर्थकों द्वारा तलवारे लहराकर हिंदुयों को चेतावनी दी गयी थी। उन्होंने कहा कि हिन्दू नेताओं की सुरक्षा पर सरकार द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इस मौके पर सूरी ने पंजाब सरकार व पुलिस प्रशासन से आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।