लोकसभा चुनाव-2024 के लिए आप पार्टी ने आज फिर किया 4 उम्मीदवारों का ऐलान
पढिये किसे कहां से बनाया उम्मीदवार
चंडीगढ, 16 अप्रैल (विश्ववार्ता) लोकसभा चुनाव-2024 के लिए आम आदमी पार्टी की तरफ से आज जालंधर व लुधियाना सीट से उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई है। बतां दे कि पार्टी पहले नौ सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार चुकी है। पार्टी ने जालंधर से सुशील रिंकू को उम्मीदवार बनाया था, लेकिन वह भाजपा में शामिल हो गए। अब भाजपा ने भी इसी सीट से उनको उम्मीदवार बना दिया है।
जालंधर से पवन कुमार टीनू और गुरदासपुर से शेरी कलसी को चुनाव मैदान में उतारा गया है।
बतां दे कि पूर्व अकाली विधायक पवन टीनू रविवार को आप में शामिल हो गए थे। चर्चा है कि पार्टी जालंधर से उनको उम्मीदवार बना सकती है। लुधियाना से पार्टी की अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन कहा जा रहा है कि यहां से मौजूदा विधायकों में से भी पार्टी किसी एक को मौका दे सकती है। पहले भी आप अपने पांच मंत्रियों को चुनाव मैदान में उतार चुकी है। गुरदासपुर से भी पार्टी के जल्द ही उम्मीदवार फाइनल करने की बात चल रही है।