हैदराबाद के खतरनाक ओपनर बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने एक साथ कई रिकॉर्ड किये ध्वस्त
चंडीगढ, 16 अप्रैल (विश्ववार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग के 30वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद के खतरनाक ओपनर बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने 39 गेंदों पर शतक लगाकर कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए।
आईपीएल 2024 के 30वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ सनराइजर्स ने एक बार फिर इतिहास रचते हुए तीन विकेट पर 287 रन बनाकर आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर बना डाला। इसी आईपीएल में उसने कुछ दिन पहले मुंबई इंडियंस के खिलाफ बनाए गए तीन विकेट पर 277 रन के सर्वोच्च स्कोर को पीछे छोड़ दिया। यही नहीं यह टी20 क्रिकेट का अब तक का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है।
हेड ने 12वें ओवर में चौके के साथ अपना शतक पूरा किया। उन्होंने आईपीएल इतिहास का चौथा सबसे तेज शतक लगाया। वह आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी बन गए। हालांकि वह शतक पूरा करने के बाद जल्द ही आउट हो गए। उन्होंने 41 गेंदों में 102 रन की पारी खेली और 8 छक्कों के साथ 9 चौके भी लगाए। उनके आउट होने के बाद क्लासेन ने कहर बरपाया और 31 गेंदों में 67 रन कूट डाले। उन्होंने अपनी पारी में 7 छक्के और 2 चौके लगाए।
क्लासेन के आउट होने के बाद एडेन मार्करम और अब्दुल समद ने मोर्चा संभाला और ताबड़तोड़ी बल्लेबाजी जारी रखी। दोनों ने मिलकर 27 गेंदों में 69 रन बनाए। उन्होंने 5 छक्के और 6 चौके लगाए। मार्करम 32 और अब्दुल समद 37 रन बनाकर नाबाद रहे। बेंगलुरु के 4 गेंदबाजों ने 50 से ज्यादा रन खर्च कर दिए। रीस टॉप्ली सबसे महंगे साबित हुए और 4 ओवर में 64 रन खर्च किए। बेंगलुरु को जीत के लिए अब 288 रन बनाने होंगे।