गुरपतवंत सिंह पन्नू मामला:
हत्या के लिए सुपारी देने की साजिश का आरोपी भारतीय नागरिक अमेरिकी अदालत में पेश
चंडीगढ 29 जून (विश्ववार्ता) अमेरिका में एक खालिस्तानी अलगाववादी की कथित हत्या के लिए सुपारी देने की साजिश में आरोपी भारतीय नागरिक निखिल गुप्ता को पहली बार ट्रायल जज के सामने पेश किया गया. फेडरल सीनियर जज विक्टर मारेरो ने शुक्रवार को सुनवाई के बाद अगली तारीख 13 सितंबर तय की है. कोर्ट ने कहा है कि अभियोजन पक्ष उस दिन सबूत लेकर आएं. खाकी शर्ट और पैंट पहने गुप्ता को अमेरिकी मार्शल कोर्ट के अंदर ले गए और वो डिफेन्स टेबल पर बैठ गया, जहां उसने कार्यवाही शुरू होने से पहले अपने वकील जेफरी चैब्रो के साथ बातचीत की.
पिछले साल जून में अमेरिका के अनुरोध पर निखिल गुप्ता को चेक गणराज्य में गिरफ्तार किया गया था और 14 जून को उसे अमेरिका लाया गया. 17 जून को उसे मजिस्ट्रेट जज जेम्स कॉट कि अदालत में पेश किया गया, जिन्होंने उसे हिरासत में रखने का आदेश दिया. मामले में अभियोजक सहायक जिला अटॉर्नी केमिली लाटोया फ्लेचर ने ट्रायल जज को गुप्ता के खिलाफ सरकार के केस के बारे में बताया. उन्होंने आरोपों को दोहराया कि गुप्ता ने भारतीय मूल के एक अमेरिकी नागरिक के खिलाफ एक भारतीय सरकारी कर्मचारी के साथ मिलकर साजिश रची थी. हालांकि दोनों की पहचान उन्होंने नहीं बताई.