हरियाणा सीएम नायब सैनी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल बैठक मे लिये गये कई बडे फैसले
कैबिनेट में दो शहीदों के आश्रितों को नौकरी की दी मंजूरी
चंडीगढ़, 28 जून (विश्ववार्ता) हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी की अध्यक्षता मेंचंडीगढ़ में कैबिनेट बैठक हुई। बैठक में कुल 19 एजेंडे रखे गए। सभी एजेंडों पर कैबिनेट बैठक में मंजूरी मिल गई है। सरकार ने आमजन से जुड़ा महत्वपूर्ण फैसला लिया है।
बैठक के अंतर्गत सिरसा में पवित्र गुरुद्वारा चिल्ला साहब, जहां गुरुनानक देव जी के पवित्र चरण पड़े थे, उस भूमि को गुरुद्वारा साहिब को दिया जाएगा। यह जमीन राजस्व विभाग की थी। जमीन 70 कनाल और सात मरला जमीन है, जो मुफ्त दी जाएगी।
हरियाणा कैबिनेट की बैठक में दो शहीदों के आश्रितों को नौकरी की मंजूरी दी। ये नौकरी गुरुग्राम के शहीद कैप्टन कपिल कुंडू और चरखी दादरी के शहीद सिपाही सत्यवान के आश्रितों को दी गई है। बैठक में हरियाणा सिविल सेवा (यात्रा भत्ता) संशोधन नियम, 2016 में संशोधन को मंजूरी दी गई है। आमतौर पर पुलिसकर्मी अपने स्टेशन से दूर भी तैनात रहते हैं, अभी तक उन्हें एक माह में केवल 10 दिन का ही दैनिक भत्ता दिया जाता था, अब वो 20 दिन का भत्ता ले पाएंगे।
वहीं हरियाणा कैबिनेट का किसान हित में बड़ा फैसला आया। 1 जुलाई से कृषि नलकूपों पर स्वेच्छा से लोड बढ़ाने के लिए आवेदन किया जा सकेगा। इच्छुक किसान अपने नलकूपों का लोड बढ़ाने के लिए पहली जुलाई से 15 जुलाई, 2024 तक पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं।