CBI द्वारा दिल्ली सीएम सीएम केजरीवाल को गिर$फतार किये जाने पर सीएम मान का बडा टवीट आया सामने
कहा यह तस्वीर तानाशाही के खिलाफ संघर्ष की है
अरविंद केजरीवाल हार नहीं मानने वाले हैं…
चंडीगढ़, 27 जून (विश्ववार्ता) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सी.बी.आई. द्वारा गिरफ्तारी को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का बडा टवीट सामने आया है।
सीएम मान ने ट्विटर पर अरविंद केजरीवाल की एक तस्वीर सांझा करते लिखा, ” यह तस्वीर तानाशाही के खिलाफ संघर्ष की है, चाहे जितना जुल्म करना चाहो, अरविंद केजरीवाल झुकेंगे नहीं। सीएम मान ने आगे कहा कि ई.डी. कोर्ट से जमानत मिलने के बाद सीबीआई ने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया, यह गिरफ्तारी भाजपा के इशारे पर सीबीआई का खुला दुरुपयोग है। साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार से कहा है कि चाहे कितना भी जुल्म कर लो, अरविंद केजरीवाल हार नहीं मानने वाले हैं… आप जिस तरह से आदाबे सियासत भूले,आप का नाम भी ज़ालिम में लिखा जाएगा।
बतां दे कि केजरीवाल को सीबीआई ने बुधवार सुबह गिरफ्तार किया था। इसके बाद उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया, जहां सुनवाई के दौरान सीबीआई ने आरोप लगाया कि जिस कैबिनेट ने नई आबकारी नीति को मंजूरी दी थी, उसका ना महज अरविंद केजरीवाल हिस्सा थे, बल्कि उन्होंने इस घोटाले में अहम भूमिका भी निभाई थी
सीबीआई ने कहा कि वो केजरीवाल और मनीष सिसोदिया का आमना-सामना कराकर पूछताछ करना चाहते हैं, जिसे देखते हुए उनकी हिरासत जरूरी है। इसके अलावा, सीबीआई ने दावा किया कि जांच जारी है, जुलाई तक पूरी हो जाएगी।
वहीं, सीबीआई ने दावा किया कि केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया पर सारा दोष मढ़ा है, लेकिन केजरीवाल ने अदालत में कहा कि उन्होंने सिसोदिया को निर्दोष बताया है। उन्होंने सिसोदिया पर इस मामले में किसी भी प्रकार का आरोप नहीं लगाया। सीबीआई ने सुबह अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया, जिसके बाद उन्हें अदालत में पेश किया गया, जहां उनका शुगर लेवल अचानक डाउन हो गया, जिसके बाद उन्हें अलग कमरे में ले जाकर चाय और बिस्कुट खिलाई गई।
ये तस्वीर तानाशाही के ख़िलाफ़ संघर्ष की है अरविंद केजरीवाल झुकेगा नही जितना मर्ज़ी अत्याचार कर लो।
ED कोर्ट से जमानत के बाद CBI की गिरफ़्तारी BJP के इशारे पर CBI का खुला दुरपयोग है।
आप जिस तरह से आदाबे सियासत भूले
आप का नाम भी ज़ालिम में लिखा जाएगा। pic.twitter.com/o9fHVSj0mb— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) June 27, 2024