“हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से की मुलाकात
साथ में आये इन दो खास मेहमानो ने पीएम मोदी के चेहरे पर लाई रोनक
चंडीगढ़, 27 जून (विश्ववार्ता) हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक्स पर पोस्ट किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज संसद भवन में अपने कार्यालय में दो खास नन्हें मेहमानों का स्वागत किया। उनको देखते ही प्रधानमंत्री का चेहरा खिल उठा और उनसे बातचीत की। दोनों बच्चियों ने प्रधानमंत्री को उन पर लिखी एक कविता भी सुनाई।
दरअसल, हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय पीएम मोदी से मिलने के लिए उनके कार्यालय पहुंचे थे। दत्तात्रेय के साथ उनकी पोतियां भी थीं। दोनों पोतियों ने जब पीएम से मिलने की इच्छा जताई तो दत्तात्रेय मना नहीं कर पाए और उन्हें पीएमओ ले गए।
विज्ञापन
दोनों बच्चियों ने पीएम मोदी को गुलाब का फूल का फूल दिया। पीएम मोदी ने भी उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद दोनों बच्चियों ने कविता सुनानी शुरू की तो पीएम मोदी ने उन्हें अपने पास बुलाया और उन्हें दुलार किया। प्रधानमंत्री ने दोनों बच्चियों को चॉकलेट भी दी। जिससे वह बहुत खुश नजर आईं।