चंडीगढ़ लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित होने के बाद चंडीगढ़ कांग्रेस में बगावत का दौर शुरू
नितिन राय ने दिया इस्तीफा
चंडीगढ, 15 अप्रैल (विश्ववार्ता) कांग्रेस ने चंडीगढ़ लोकसभा सीट पर अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। पवन बंसल का टिकट काटकर इस बार मनीष तिवारी को चंडीगढ़ से उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं मनीष तिवारी के उम्मीदवार घोषित होते ही चंडीगढ़ कांग्रेस तिवारी और पवन बंसल गुट में बंटकर दो फाड़ होती नजर आ रही है। पार्टी में अंदरूनी कलह शुरू हो गई है। स्थिति यह है कि, बंसल गुट के नेता इस्तीफे दे रहे हैं। दरअसल पार्टी के प्रदेश सचिव नितिन राय चौहान ने पवन बंसल के पक्ष में अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। नितिन राय ने इस्तीफे की जानकारी सोशल मीडिया पर दी है।
नितिन राय ने पार्टी हाईकमान को अपना इस्तीफा सौंपते हुए लिखा- मैं नितिन राय चौहान पवन कुमार बंसल के पक्ष में चंडीगढ़ प्रादेशिक कांग्रेस कमेटी के सचिव पद से इस्तीफा दे रहा हूं। मैं बाहरी व्यक्ति को चंडीगढ़ लोकसभा उम्मीदवार के रूप में स्वीकार नहीं कर सकता। वहीं दूसरी ओर बगावत के चलते पार्टी के एक और वरिष्ठ नेता हाफिज अनवर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। हाफिज अनवर ने भी पार्टी छोड़ने की घोषणा कर दी है। हाफिज अनवर चंडीगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष एचएस लकी को लेकर काफी मुखर हो रखे हैं।
चंडीगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी ने किरण खेर को किनारे कर संजय टंडन को अपना उम्मीदवार बनाया है। इस बार स्थानीय उम्मीदवार पर दांव खेला गया है। संजय टंडन की छवि एक समाजसेवी व साफ-सुथरे और ईमानदार कर्मठशील नेता की है। लोगों के बीच काफी मिलनसार होने के कारण टंडन की शहर में अच्छी पैठ है। जिसका फायदा चुनाव में बीजेपी को मिल सकता है। अब सीधा मुक़ाबला मनीष तिवारी और संजय टंडन के बीच है।