पडोसी देश पाकिस्तान मे आसमानी बिजली ने भरपाया कहर
लगातार दूसरे दिन इतने लोगो की मौत से मची दहशत
चंडीगढ, 15 अप्रैल: (विश्ववार्ता) पडोसी देश पाकिस्तान मे आसमानी बिजली ने भरपाया कहर बरपाया है। पाकिस्तान के लाहौर/क्वेटा/पेशावर, बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा में दूसरे दिन भी बिजली गिरने और बारिश से संबंधित घटनाओं में 24 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। राजमार्गों, सडक़ों और घरों को नुकसान, यातायात में व्यवधान, पंजाब, बलूचिस्तान के लोगों को अनावश्यक यात्रा न करने का अलर्ट जारी किया गया।
सूत्रों के अनुसार पंजाब में दक्षिणी पंजाब के छह जिलों में बिजली गिरने से बच्चों समेत 17 लोगों की मौत हो गई और पांच लोग घायल हुए। प्रभावित जिले बहावलपुर, रहीम यार खान, मुजफ्फरगढ़, राजनपुर और लोधरान हैं। रहीम यार खान जिले में आसमानी बिजली गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई. इनमें बस्ती खोखरन में गेहूं काटते समय पति-पत्नी की मौत हो गई। उनकी पहचान हफीज (45) और कुलसुम (40) के रूप में हुई है।
बचाव अधिकारियों के अनुसार, बस्ती कल्होरा में बिजली गिरने से 9 और 7 साल के दो भाइयों की मौत हो गई और थल हसन में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि जैनपुर में अपने खेतों में गेहूं की कटाई कर रहे एक मजदूर मोहम्मद हसन मोहना की भी मौत हो गई। बहावलपुर में तीन लोगों की मौत हो गई और दो घायल हो गए।