विश्व कप इतिहास में ये कारनामा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने विराट कोहली
विश्व कप में 3 हजार रन बनाने वाले पहले प्लेयर
चंडीगढ, 23 जून (विश्ववार्ता) टी20 विश्व कप 2024 का 47वां मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में विराट कोहली ने अपनी फॉर्म में वापसी करते हुए बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वह विश्व कप (वनडे और टी20) के इतिहास में 3000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मैच में उन्होंने 37 रनों की दमदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने एक चौका और तीन छक्के लगाए
विराट कोहली भले ही 37 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। लेकिन इस पार्टी के दौरान उन्होंने एक ऐसी उपलब्धि हासिल कर ली जो दुनिया में और कोई बल्लेबाज आज तक नहीं कर सका। विराट टी20 और वनडे विश्व कप में साझा रुप से 3000 रन के आंकड़े को पार करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने।