लोकसभ चुनाव से पहले अकाली दल को लगा बड़ा झटका
आदमपुर के विधायक पवन कुमार टीनू ने थामा आप का दामन
अकाली नेता गुरचरण सिंह चन्नी ने भी दिया इस्तीफा
चंडीगढ, 15 अप्रैल (विश्ववार्ता) लोकसभ चुनाव से पहले पंजाब की सियासत पूरी तरह से गर्मागई है और दल बदल का दौर लगातार जारी है। इसी बीच शिरोमणि अकाली दल को उस समय बड़ा झटका लगा जब पवन कुमार टीनू आम आदमी पार्टी में शामिल हो गये हैं। पवन कुमार टीनू आदमपुर से विधायक हैं।
पवन टीनू की ज्वाइनिंग सीएम भगवंत मान समेत कई वरिष्ठ नेताओं के बीच हुई, उनके साथ कई समर्थक भी शिअद छोडक़र आप में शामिल हो गए हैं। काफी समय से टीनू के आप में शामिल होने की चर्चा थी। टीनू जालंधर सीट से आप के लोकसभा उम्मीदवार हो सकते हैं, क्योंकि टीनू की जालंधर में बड़ा दलित चेहरा भी माने जाते हैं। वहीं, वरिष्ठ अकाली नेता गुरचरण सिंह चन्नी भी आप में शामिल हो गये है।
वही अकाली नेता गुरचरण सिंह चन्नी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देते हुए लिखा है कि माननीय एस सुखबीर सिंह बादल जी, मैं शिरोमणि अकाली दल से अपना इस्तीफा दे रहा हूं, मैंने पार्टी को 30 साल से अधिक का समय दिया है। मैं आपके निमंत्रण पर पार्टी में दोबारा शामिल हुआ था, लेकिन मेरे अनुभवों ने मुझे पार्टी के भविष्य और पंजाब और उसके लोगों की उचित सेवा करने की क्षमता के बारे में निराश कर दिया है। पार्टी नेतृत्व और आंतरिक राजनीति के गंभीर मुद्दों का सामना कर रही है, मुझे डर है कि आप इसका समाधान करने या यहां तक कि ठीक से स्वीकार करने में असमर्थ हैं। पार्टी अपने मूल मूल्यों और लोकतांत्रिक ढांचे से बहुत दूर चली गई है, और यह कुछ ऐसा है जिसे मैं जारी नहीं रख सकता।