टी-20 वल्र्ड कप मे पैट कमिंस ने हैट्रिक विकेट लेकर मचाई सनसनी
ऐसा करने वाले बने दुनिया के सातवें बने गेंदबाज
पढिये टी20 वल्र्ड कप में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज
चंडीगढ, 22 जून (विश्ववार्ता) बारिश से प्रभावित मैच में ऑस्ट्रेलिया ने डकवर्थ-लुईस नियम से यह जीत हासिल की। टी20 विश्व कप में ब्रेट ली के बाद यह कारनामा करने वाले कमिंस दूसरे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बने हैं। कर्टिस कैमफर, वानिंदु हसरंगा, कगिसो रबाडा, कार्तिक मयप्पन और जॉश लिटिल भी हैट्रिक ले चुके हैं। पहले स्पेल में कोई विकेट नहीं मिलने के बाद कमिंस ने 18वें ओवर और 20वें ओवर को मिलाकर अपनी हैट्रिक पूरी की है।
18वें ओवर की पांचवीं गेंद पर उन्होंने ऑफ स्टंप के बाहर बैक ऑफ लेंथ फेंकी थी,
जिसे महमुदुल्लाह अपने विकेट में अंदरूनी किनारे से मार बैठे। अगली गेंद भी उसी लाइन और लेंथ पर थी जिसे मेहदी हसन ने अपर कट करने का प्रयास किया और डीप थर्ड पर कैच थमा बैठे। जब कमिंस पारी का अंतिम ओवर डालने आए तो उन्होंने ऑफ स्टंप के बाहर धीमी गति की गेंद से शुरुआत की और इस गेंद को तौहीद हृदोय ने शॉर्ट फाइन लेग के हाथों में स्कूप कर दिया। इस तरह उनका हैट्रिक पूरा हुआ।
टी20 वल्र्ड कप में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज
ब्रेट ली (ऑस्ट्रेलिया) बनाम बांग्लादेश, केप टाउन, 2007
कर्टिस कैंपर (आयरलैंड) बनाम नीदरलैंड, अबू धाबी, 2021
वानिंदु हसरंगा (श्रीलंका) बनाम दक्षिण अफ्रीका, शारजाह, 2021
कगिसो रबाडा (दक्षिण अफ्रीका) बनाम इंग्लैंड, शारजाह, 2021
कार्तिक मयप्पन (यूएई) बनाम श्रीलंका, जिलॉन्ग, 2022
जोशुआ लिटिल (आयरलैंड) बनाम न्यूजीलैंड, एडिलेड, 2022
पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया) बनाम बांग्लादेश, एंटीगुआ, 2024
000000
टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में हैट्रिक लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज
ब्रेट ली बनाम बांग्लादेश, केप टाउन, 2007
एश्टन एगर बनाम दक्षिण अफ्रीका, जोहान्सबर्ग, 2020
नाथन एलिस बनाम बांग्लादेश, मीरपुर, 2021
पैट कमिंस बनाम बांग्लादेश, एंटीगुआ, 2024