पंजाब मे दिनदहाड़े विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष की हत्या, इलाके मे डर व दहशत का माहौल
हत्यारों की सूचना देने वाले को मिलेगा इतने लाख रूपये का इनाम
चंडीगढ, 15 अप्रैल (विश्ववार्ता) नंगल के रेलवे रोड में दिनदहाड़े हत्या की वारदात को अंजाम देकर दहशत फैला दी गई है। बैसाखी के दिन हत्या करने के बाद हत्यारे फरार हो गए। पुलिस हत्यारों की तलाश कर रही है। इस हत्याकांड में अब नया मोड़ आ गया है। पूरी घटना को देखते हुए स्थानीय पुलिस ने जहां हत्यारों की सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा, वहीं हत्यारों की सूचना देने वाले को एक लाख रुपये का इनाम भी रखा गया है। यह जानकारी पुलिस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट और सूचना कार्यालय में दी। पुलिस ने हत्यारों के बारे में जानकारी के लिए नंबर 82880-09996 (इंचार्ज सीआईए, रूपनगर) और 90412-00075 (कैप्टन पुलिस, रूपनगर) साझा किए हैं।
पिछले कई दिनों से शहर में क्राइम की वारदातों के जारी रहने से लोग दहशत में हैं। पंजाब के नंगल के रेलवे रोड पर विश्व हिंदू परिषद के पुलिस को सीसीटीवी कैमरों में दो संदिग्ध युवक नजर आए हैं। दोनों एक्टिवा पर थे और दोनों ने हेलमेट पहन रखा है।
शाम को विकास अपनी दुकान पर बैठे थे। इस दौरान अज्ञात युवकों ने उन पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। पास की दुकान का एक कर्मचारी विकास की दुकान से सामान लेने गया तो उसने विकास को जख्मी हालात में देखा और अपने मालिक को बताया। इसके बाद दुकानदार मनीष ने अन्य दुकानदारों के साथ मिलकर विकास को गंभीर हालात में सिविल अस्पताल पंहुचाया। जहां ड्यूटी डॉक्टर प्रत्यक्ष ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलते ही डीएसपी अजय सिंह, थाना प्रभारी इंसपेक्टर रजनीश चौधरी भी मौके पर पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज खंगालनी शुरू कर दी। डीएसपी ने कहा कि वैसाखी पर इस तरह की वारदात दुर्भाग्यपूर्ण है। आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया गया है। सीसीटीवी फुटेज में दो एक्टिवा सवारों पर संदेह जताया जा रहा है।
पुलिस ने फौरन एक्शन में आकर जांच तो शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। प्रारंभिक जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज में यह पता चला है कि दो युवक काले रंग के जूपिटर बाइक पर विकास प्रभाकर की दुकान पर आकर रुके थे व कुछ देर बाद वहां से चले गए। इसके बाद ही आटो मैकेनिक मनीष कुमार जब विकास प्रभाकर की दुकान में सामान लेने गए तो देखा वे लहूलुहान हालत में थे।