दिल्ली के CM केजरीवाल को बड़ी राहत, शराब नीति मामले में कोर्ट ने दी जमानत
जानें किस दिन आएंगे तिहाड़ से बाहर
कोर्ट में क्या दी गई दलील
अरविंद केजरीवाल की जमानत से जश्न में डूबी AAP
चंडीगढ, 20 जून (विश्ववार्ता) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने राहत देते हुए जमानत दे दी है. वहीं अब तिहाड़ जेल को ऑर्डर मिलने के बाद उम्मीद की जा रही है कल यानी शुक्रवार को अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से बाहर आ सकते हैं। हालांकि लोकसभा चुनाव के दौरान उन्हें 21 दिन के लिए जमानत मिली थी. वहीं चुनाव होते ही 2 जून को फिर से जेल गए थे. लेकिन अब उन्हें 18 दिन बाद नियमित जमानत मिल गई है।बताया जाता है कि उन्हें 1 लाख के मुचलके पर जमानत दी गई है।
अरविंद केजरीवाल को कोर्ट से जमानत मिलते ही आप नेताओं के रिएक्शन सामने आने लगे हैं। आप नेता आतिशी ने कोर्ट के फैसले को सत्यमेव जयते कहा है। वहीं पंजाब के सीएम ने इसे सत्य की जीत बताई है। आइए दिखाते हैं कि अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने पर नेताओं के क्या रिएक्शन रहे। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को कोर्ट से राहत मिलते ही आप नेता सौरभ भारद्वाज ने एक्स पर पोस्ट किया PMLA के मामलों में किसी भी तरह की राहत के लिए सुप्रीम कोर्ट तक इंतजार करना पूरी न्याय व्यवस्था का दम घोट रहा था। निचली अदालतें भी समय पर न्याय दें, यह बहुत जरूरी था। हर मामला सुप्रीम कोर्ट जाये, ये सुप्रीम कोर्ट का बोझ बेवजह बढ़ा रहा था।
अरविंद्र केजरीवाल को दिल्ली शराब नीति केस में गिरफ्तार किया गया था. केजरीवाल के वकील ने राउज एवेन्यू कोर्ट में जमानत याजिका दायर की थी. इस जमानत याचिका पर राउज एवेन्यू कोर्ट में लगातार दूसरे दिन 20 जून को सुनवाई की गई।
हालांकि ED की ओर से पेश हुए ASG एसवी राजू ने कहा कि केजरीवाल के खिलाफ पुख्ता सबूत हैं. जबकि केजरीवाल की ओर से दलील देने वाले वकील विक्रम चौधरी ने कहा कि केजरीवाल के खिलाफ पूरा केस केवल कल्पना पर आधारित है. जबकि इसके बारे में कोई भी पुख्ता सबूत पेश नहीं किया गया है.
बता दें अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया गया था. वहीं 1 अप्रैल को उन्हें तिहाड़ जेल में शिफ्ट किया गया. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें 10 मई को लोकसभा चुनाव के दौरान जमानत दी थी. जिसमें 21 दिन की जमानत दी गई थी. इसके बाद 2 जून को को शाम 5 बजे उन्होंने तिहाड़ जेल में वापस सरेंडर किया था. वहीं 19 जून को केजरीवाल की न्यायिक हिरासत समाप्त हुई थी लेकिन कोर्ट ने इसे 3 जुलाई तक बढ़ा दिया था.