गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई एक बार फिर सुर्खियों में
लॉरेंस बिश्नोई ने जेल से दी पाकिस्तानी गैंगस्टर को ईद की बधाई ..
अकाली दल के बिक्रम मजीठिया ने वीडियो शेयर की
चंडीगढ, 18 जून (विश्ववार्ता): शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) के महासचिव और पंजाब के पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया ने एक वीडियो शेयर कर दावा किया है कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने जेल से पाकिस्तानी गैंगस्टर को शहबाज भट्टी को ईद की बधाई दी.
कथित वीडियो में भट्टी कहते हुए सुनाई दे रहा है कि ‘दुबई वगैरह में ईद आज हो गई है’. इसी दौरान बिश्नोई पूछता है कि ‘पाकिस्तान में आज होगी?’ इसपर भट्टी कहता है ‘नहीं-नहीं पाकिस्तान में कल होगी. दूसरे देशों में आज है, बाकी कल होगी.’ इसपर बिश्नोई कहता है ‘कल कॉल करूंगा.’
ज्ञात रहे कि, लॉरेंस बिश्नोई इस समय गुजरात की साबरमती जेल में बंद है। उसे यहां अन्य जेलों में गैंगवार की आशंका के चलते रखा गया है। वहीं लॉरेंस बिश्नोई की इस वायरल वीडियो कॉल को लेकर हड़कंप मच गया है। वहीं इस पर गुजरात सरकार का स्पष्टीकरण सामने आया है। गुजरात सरकार ने इस वीडियो की जांच-पड़ताल के आदेश दिए हैं जिससे सच्चाई सामने आ सकती है। गुजरात के मंत्री रुशिकेश पटेल ने कहा कि इसकी जांच की जाएगी कि यह पुराना वीडियो है या ताजा। ये कहां से लीक हुआ, इसकी जांच के आदेश राज्य के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने दिए हैं।
फिलहाल लॉरेंस बिश्नोई की इस वीडियो कॉल को लेकर सिस्टम पर सवाल उठ रहे हैं। लोगों का कहना है कि, लॉरेंस बिश्नोई की वीडियो कॉल यह बताती है कि उसे जेल में भी किस तरह सब कुछ हासिल हो रहा है। वह जेल में भी रहकर स्वतंत्र है और अपना काम कर रहा है। उसे जेल में मोबाइल और नेटवर्क उपलब्ध है और ऐसे में उसे साजिशें रचने की छूट दी जा रही है।
पिछले साल गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का एक विस्फोटक इंटरव्यू सामने आया था और जमकर वायरल हुआ था। गैंगस्टर ने जेल से एबीपी न्यूज को इंटरव्यू दिया था। इस इंटरव्यू में लॉरेंस ने जहां कई बड़े खुलासे किए थे तो वहीं बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान को एक बार फिर धमका दिया था।
गैंगस्टर लॉरेंस ने कहा था कि, हम सलमान खान का अहंकार कभी न कभी जरुर तोड़ेंगे और उन्हें ठोस जवाब देंगे। सलमान खान ने हमारे इलाके में हिरण का शिकार करने के बावजूद माफी नहीं मांगी। उन्होंने हमारे समाज को नीचा दिखाया है। हमारे समाज में जीव हत्या और हरे-भरे पेड़ों को काटना वर्जित है।
लॉरेंस ने कहा था कि सलमान खान को अपने कृत्य के लिए हमारे समाज के देवता के मंदिर आकर माफी मांगनी चाहिए थी। लेकिन सलमान ने ऐसा नहीं किया। वहीं लॉरेंस से जब कहा गया कि, सलमान ने इस मामले में कानूनी कार्रवाई पूरी कर ली है तो इसपर लॉरेंस ने कहा कि सलमान ने ऐसा कर बात और आगे बढ़ा दी। हमारी मांग मान लेते तो बात बढ़ती नहीं। लेकिन उन्हें ऐसा करना ही नहीं है। इसलिए सलमान को लेकर हम अपनी कार्रवाई करेंगे।