बदले मौसम के मिजाज ने बढ़ाई किसानों की चिंता
मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में बारिश और तेज हवा की दी चेतावनी
चंडीगढ़, 14 अप्रैल (विश्व वार्ता) दिल्ली में मौसम विभाग ने आज के लिए बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। सोमवार को भी हल्की बारिश होने की संभावना है। इससे गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। इसके साथ ही धूल भरी आंधी चलने की आशंका है। उत्तर भारत मे मौसम ने बडी करवट ली है जिस कारण एकदम से मौसम बदलने के कारण किसानों को इस बात का डर सताने लगा है कि कहीं इस बार भी प्रकृति की मार से वे बर्बाद न हो जाए। गत वर्ष भी बारिश के कारण कई किसानों के गेहूं खेतों में आड़े हो गए, इससे काफी नुकसान उठाना पड़ा था।जहां पहले से ही किसान सरकार की नीतियों से परेशान हैं, वहीं दूसरी ओर मौसम में अचानक आए बदलाव ने एक बार फिर किसानों को परेशानियों में डाल दिया है।
इस मौके पर बातचीत करते हुए किसान गुरविंदर सिंह, रछपाल सिंह, सरूप सिंह, गुरमेज सिंह, हरदेव सिंह आदि ने कहा कि गेहूं की फसल अपने चरम पर पहुंच गई है, लेकिन मौसम में आए बदलाव के कारण किसान फिर से संकट में आने को मजबूर हो गए हैं, जिससे कुछ हद तक गेहूं की फसल जमीन पर गिर गई है। जिस कारण धान पर फर्क देखा जा सकता है, लेकिन अब मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में बारिश और तेज हवा की चेतावनी दी है। अगर बारिश अब तेज हुई तो इसका सीधा असर गेहूं की फसल और मवेशियों के भूसे को प्रभावित कर सकता है। उन्होंने कहा कि फसल पैदा करने के लिए किसान को हजारों रुपए खर्च करने पड़ते हैं, लेकिन मौसम के बदलाव से किसानों को दोहरी मार पड़ जाती है।
कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ.पवन शर्मा ने बताया कि सामान्य तौर पर गेहूं की फसल पकने का उचित तापमान 20 डिग्री सेल्सियस मार्च के अंत तक होना चाहिए। इसमें गेहूं की फसल पूरी तरह से पक जाती है और उसमें मोटापन भी आ जाता है। इससे अधिक तापमान फसल के लिए हानिकारक है, लेकिन मार्च के तापमान पर नजर डालें तो शुरुआती महीने में तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया तो वहीं मार्च के अंत में बारिश व ओलावृष्टि होने से फसलों को नुकसान हुआ। कुल मिलाकर जलवायु परिवर्तन का असर फसलों पर पड़ रहा है।