ईरान और इजराइल के बीच लगातार बढता तनाव
इजरायल पर हमले की चेतावनी से पश्चिम एशिया में तनाव की स्थिति
ईरान की नौसेना द्वारा कब्जे में लिए गए जहाज पर 17 भारतीय: सूत्र
चंडीगढ, 14 अपै्रैल (विश्ववार्ता) इजरायल और फलस्तीन में अभी जंग थमी भी नहीं है और एक नया युद्ध छिडऩे की कगार पर है। इस महीने की शुरुआत में दमिश्क में ईरान के दूतावास पर इजरायल ने हमला कर दिया था, जिसमें दो ईरानी जनरलों की मौत हो गई थी। इस हमले के बाद ईरान ने जवाबी कार्रवाई की धमकी दी है, जिससे दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है।
वही सूत्रो के हवाले से खबर है कि ईरान की नौसेना ने इस्राइल के अरबपति इयाल ओफर का मालवाहक जहाज अपने कब्जे में कर लिया है। अब इस जहाज को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि इस जहाज पर सत्रह भारतीय सवार हैं। सूत्रों ने बताया कि जहाज पर मौजूद भारतीयों की सुरक्षित रिहाई के लिए भारत राजधानी दिल्ली और तेहरान में राजनयिक चैनलों के जरिए ईरानी अधिकारियों के संपर्क में है।
वही अब ईरान और इजराइल के बीच बढ़ रहे तनाव का असर भारतीय हवाई यात्रा पर भी पडऩे लगा है। ईरान द्वारा इजराइल पर जवाबी हमले की चेतावनी के बाद मध्य पूर्व में तनाव बढऩे के कारण एयर इंडिया की उड़ानों ने आज ईरानी हवाई क्षेत्र में जाने से परहेज किया
सूत्रों का कहना है कि यूरोप जाने वाली एयर इंडिया की उड़ानों ने ईरानी हवाई क्षेत्र से बचने के लिए लंबा रास्ता अपनाया। भारत, फ्रांस और रूस सहित देशों ने अपने नागरिकों को इस क्षेत्र की यात्रा के खिलाफ चेतावनी दी है, जो पहले से ही गाजा में युद्ध के सातवें महीने में है।