जम्मू कश्मीर में बढ़ते आतंकी हमलों के बीच अमित शाह हुए एक्टिव
बुलाई हाईलेवल मीटिंग
इस तारिख से शुरू हो रही है अमरनाथ यात्रा
चंडीगढ, 16 जून (विश्ववार्ता):जम्मू कश्मीर में नक्सलियों का आतंक जारी है। वहीं आतंक पर रोक लगाने के लिए भारत सरकार कड़े कदम उठा रही है। जम्मू में चार दिन के भीतर चार आतंकी हमले हो चुके हैं। बीते दिन इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हाईलेवल मीटिंग की थी। वहीं आज गृह मंत्री अमित शाह ने भी आतंक पर लगाम कसने के लिए हाई लेवल मीटिंग बुलाई है। जिसमें अजीत डोभाल, मनोज पांडे समेत रॉ चीफ भी शामिल हुए।
दरअसल, जम्मू कश्मीर में चार दिन के भीतर चार आतंकी हमले हो चुके हैं। दहशतगर्दों ने रियासी, कठुआ और डोडा जिलों में चार स्थानों पर हमले किए। इसमें नौ तीर्थयात्रियों और एक सीआरपीएफ (CRPF) जवान की मौत हो गई। घाटी में आतंकियों के सफाए के लिए गृह मंत्री अमित शाह ने आज नई दिल्ली में जम्मू कश्मीर पर हाई लेवल मीटिंग बुलाई।
बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, रॉ चीफ और सेना प्रमुख मनोज पांडे भी शामिल हुए। रविवार को शाह ने घाटी की सुरक्षा हालात का जायजा भी लिया। गृह मंत्री ने 29 जून से शुरू होने वाली अमरनाथ तीर्थयात्रा की तैयारियों की भी समीक्षा की। सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्री ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद रोधी अभियान तेज करने के संबंध में दिशा-निर्देश दिए।
दिल्ली से ऑर्डर- आतंकियों को चुन चुन कर मारेंगे
एक दिन पहले ही आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर जम्मू-कश्मीर के डीजीपी आर आर स्वेन का बड़ा बयान सामने आया था। डीजी ने कहा था कि, हमें भारत सरकार से ऑर्डर आ चुका है, हम अपनी टीम को हथियारों से, नाइट विजन डिवाइस से और गाड़ियों से मजबूत करेंगे और हम इन आतंकियों को चुन चुन कर मारेंगे।
29 जून 2024 से शुरू हो रही अमरनाथ की यात्रा
अमरनाथ यात्रा को लेकर शिव के भक्तों का इंतजार जल्दी ही खत्म होने वाला है। भगवान शिव की अमरनाथ यात्रा इस बार 29 जून 2024 से शुरू हो रही है। जिसके बाद भक्तगण बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए अपनी यात्रा आरंभ कर पाएंगे। श्राइन बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार, अमरनाथ यात्रा इस साल 29 जून 2024 से शुरू होकर 19 अगस्त 2024 को खत्म होगी। बता दें कि, अमरनाथ की यात्रा काफी मुश्किलों भरी मानी जाती है। इसके बावजूद हर साल यहां बड़ी संख्या में भक्त बाबा बर्फानी के दर्शन करने के लिए आते हैं।
अमरनाथ यात्रा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी
अमरनाथ यात्रा के रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है। बिना रजिस्ट्रेशन के आप अमरनाथ यात्रा नहीं कर सकते हैं। अमरनाथ यात्रा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन 15 अप्रैल 2024 से शुरू हो चुके हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए एक तस्वीर, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी जैसी जरूरी चीजों की जरूरत होगी। वहीं यात्रियों को अपना एक हेल्थ सर्टिफिकेट भी साथ रखना होगा।
ध्यान रखें कि हेल्थ सर्टिफिकेट इसी साल 8 अप्रैल के बाद का बना होना चाहिए। बता दें कि गर्भवती महिलाएं, 70 साल से ज्यादा उम्र के लोग और 13 साल से कम उम्र के बच्चे अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं करा सकते हैं। अमरनाथ यात्रा से जुड़ी अधिक जानकारी आधिकारिक वेबसाइट से ली जा सकती है- jksasb.nic.in