टी20 विश्व कप- बारिश की भेंट चढ़ा भारत-कनाडा मैच
बिना टॉस के रद्द हुआ मुकाबला
अब Super-8 में रोहित की टीम दिखाएगी दम
चंडीगढ़, 16 जून (विश्ववार्ता) फ्लोरिडा के लॉडरफिल स्टेडियम में जिस बात का डर था आखिरकार वही हुआ. भारत और कनाडा का मैच भी बारिश की भेंट चढ़ गया। लॉडरफिल में भारत-कनाडा मैच रद्द हो गया और इसकी बड़ी वजह मैदान गीला होना था. मैच से पहले देर रात को फ्लोरिडा में भारी बारिश हुई और इसकी वजह से मैदान गीला रहा। ग्राउंड को सुखाने की काफी कोशिश की गई लेकिन ग्राउंड स्टाफ नाकाम रहा. भारत और कनाडा का मैच रद्द होने के साथ ही लॉडरहिल मैदान में एक अनचाही हैट्रिक भी लग गई।
आईपीएल में रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की ओर से 150 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 700 से अधिक रन बनाने के बाद कोहली टी20 विश्व कप में आए थे लेकिन शुरुआती मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे। वह अब अब तीन मैच में 1.66 के औसत से पांच ही रन बना पाए हैं जिसमें अमेरिका के खिलाफ पहली गेंद पर खाता खोले बिना आउट होना भी शामिल है। उम्मीद है कि वह एक बार फिर आईसीसी प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करेंगे जो 13 साल बाद भारत के लिए एक और आईसीसी खिताब जीतने का उनका संभवत: आखिरी मौका है।