बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बिगडी तबीयत
अस्पताल में भर्ती कराए गए
चंडीगढ, 16 जून (विश्ववार्ता): बिहार के सीएम और जनता यूनाइटेड दल के प्रमुख नीतीश कुमार (73 साल) की अचानक तबीयत बिगड़ गई है। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए पटना के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां डॉक्टरों की एक टीम की देखरेख में नीतीश कुमार का इलाज चल रहा है। बताया जाता है कि, नीतीश कुमार को सुबह उठने पर हाथों में तेज दर्द की शिकायत हुई। इसके बाद उनका दर्द बढ़ता ही चला गया। स्थिति यह रही कि, नीतीश कुमार को इलाज के लिए मेदांता अस्पताल में लाना पड़ा।
जून अंत में जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होनी है। यह बैठक बेहद अहम मानी जा रही है। वहीं एक दिन ही पहले ही नीतीश कुमार ने कैबिनेट की बैठक की थी। इस बैठक में बेरोजगारी भत्ता और सरकारी कर्मचारियों को आवास भत्ते जैसे कई मुद्दों पर चर्चा की गई और फैसले लिए गए।
लोकसभा चुनाव में रहे बिजी
हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव को लेकर नीतीश कुमार काफी बिजी रहे और जीत के लिए दिन-रात जुटे रहे। नीतीश कुमार ने जहां लोकसभा चुनाव प्रचार के बीच अपने बयानों से सुर्खियां बटोरीं तो वहीं चुनाव परिणाम के बाद नीतीश की चर्चा और ज्यादा बढ़ गई। दरअसल, नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने बिहार में एनडीए गठबंधन के तौर पर बीजेपी और अन्य पार्टियों के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ा। चुनाव परिणाम एनडीए के पक्ष में रहा। वहीं नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के पास 12 सीटें आईं। यानि नीतीश की पार्टी से 12 सांसद बने। ऐसे में दूसरी ओर बीजेपी को सीटों का नुकसान होने से नीतीश कुमार की जरूरत बढ़ गई।
दरअसल, लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद केंद्र में सरकार बनाने के लिए टीडीपी चीफ चंद्रबाबू नायडू (16 सांसद) के साथ नीतीश कुमार किंगमेकर बनकर उभरे। इस बीच लोगों ने चर्चा शुरू कर दी कि कहीं नीतीश कुमार एनडीए का साथ छोडक़र इंडिया गठबंधन में न चले जायें। हालांकि, नीतीश कुमार ने मोदी को अपना समर्थन दिया। जिसके बाद अब केंद्र में पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बन गई है।