इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी और नरेंद्र मोदी की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल
पीएम मोदी को दुनियाभर के शीर्ष नेताओं के मंच पर बीच में दी जगह
चंडीगढ, 15 जून (विश्ववार्ता): इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें जॉर्जिया, पीएम मोदी के साथ सेल्फी लेती दिख रही हैं. वहीं अब इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने अपने सोशल मीडिया पर एक छोटा सा वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें वो हेलो, ‘मेलोडी’ टीम कहते हुए सुनाई दे रही हैं और पीएम मोदी के चेहरे पर मुस्कान है. इस वीडियो को शेयर करते हुए इटली की प्रधानमंत्री ने लिखा, नमस्ते दोस्तों, फ्रॉम # मेलोडी. पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री मोदी की ओर से कहा गया, “भारत-इटली की दोस्ती अमर रहे!”
वीडियो में पीएम मोदी की वर्ल्ड लीडर्स के बीच दीवानगी साफ देखने को मिल रही है। पीएम मोदी को दुनियाभर के शीर्ष नेताओं के मंच पर बीच में जगह दी गई। वहीं इटली पहुंचने पर जॉजर्यिा मेलोनी ने उनका हाथ जोड़ नमस्ते कहकर स्वागत किया। इस दौरान वह अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनकर और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की, वैटिकन सिटी के प्रमुख पोप फ्रांसिस समेत दुनिया के कई नेताओं से मिलते नजर आए।
‘अपुलिया में G-7 शिखर सम्मेलन बेहद उपयोगी रहा’
इस वीडियो में जॉजर्यिा मेलोनी के पीएम मोदी के साथ सेल्फी लेते हुए एक झलक भी है।
वीडियो शेयर करने से पहले पीएम मोदी ने शनिवार सुबह एक्स पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, ’अपुलिया में जी-7 शिखर सम्मेलन बेहद उपयोगी रहा। विश्व नेताओं से बातचीत हुई और अलग-अलग विषयों पर चर्चा की गई। साथ मिलकर, हमारा लक्ष्य ऐसे प्रभावशाली समाधान तैयार करना है, जिससे वैश्विक समुदाय को लाभ हो और भावी पीढ़ियों के लिए एक बेहतर दुनिया का निर्माण हो।’
https://twitter.com/GiorgiaMeloni/status/1801865796190134583?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1801865796190134583%7Ctwgr%5E518758ec0093e6bb86d6673da207bed27d52ed1d%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fdainiksaveratimes.com%2Fbig-1%2Fgeorgia-meloni-took-selfie-pm-modi-going-viral-social-media%2F