बारिश ने पाकिस्तान की सुपर 8 में पहुंचने की उम्मीदों पर फेरा पानी
टी20 विश्व कप से बाहर हुआ पाकिस्तान
चंडीगढ, 15 जून (विश्ववार्ता): अमेरिका और आयरलैंड के बीच फ्लोरिडा में खेला जाना वाला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। इस मैच में टॉस भी नहीं हो सका और तमाम कोशिशों के बावजूद मैच को रद्द करने का फैसला किया गया। अमेरिका और आयरलैंड के बीच मैच रद्द होने के बाद पाकिस्तान टी20 विश्व कप से बाहर हो गया है. पाकिस्तान के सुपर-8 में पहुंचने के लिए जरुरी था कि आयरलैंड इस मैच में अमेरिका को हरा दे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं और बाबर आजम एंड कंपनी को बाहर हो गई. वहीं इस मैच के रद्द होने के बाद अमेरिका, जो पहली बार टी20 विश्व कप में खेल रही है, सुपर-8 में जगह बना ली है.।
अमेरिका को मैच रद्द होने से जहां फायदा हुआ और ग्रुप-ए से भारत के बाद वह सुपर आठ में जगह बनाने वाली दूसरी टीम बन गई। अमेरिका की टीम पहली बार इस टूर्नामेंट में खेलने उतरी थी और उसने इतिहास रच दिया। वहीं, इसका सबसे ज्यादा प्रभाव 2009 की चैंपियन टीम पाकिस्तान पर पड़ा जिसका सफर ग्रुप चरण में ही थम गया।
भारत ने लीग स्टेज के अपने शुरुआती तीनों मैचों में जीत दर्ज की थी। भारत ने आयरलैंड के खिलाफ मैच से टी20 विश्व कप अभियान की शुरुआत की थी. इसके बाद रोहित एंड कंपनी ने पाकिस्तान और उसके बाद अमेरिका को हराया. अमेरिका के खिलाफ जीत के बाद भारतीय टीम 6 अंकों के साथ ग्रुप ए से सुपर-8 में पहुंच गई. वहीं अब ग्रुप ए से अमेरिका ने सुपर-8 में एंट्री ली है. अमेरिका के सुपर-8 में पहुंचने के साथ ही पाकिस्तान के अलाना कनाडा और आयरलैंड भी ग्रुप ए से टी20 विश्व कप से बाहर हो गईं हैं।