कुवैत अग्निकांड: मृतकों को आज लेकर आएगा वायुसेना का सुपर हरक्युलिस
चंडीगढ, 14 जून (विश्ववार्ता) वायुसेना का सुपर हरक्युलिस विमान कुवैत से 45 शवों को लेकर आज भारत लौटेगा। पहले यह विमान केरल के कोच्चि में उतरेगा, क्योंकि ज्यादातर मृतक वहीं के थे। इसके बाद विमान दिल्ली आएगा। यहां से शव संबंधित राज्यों में भेजे जाएंगे। कुवैत पहुंचे विदेश राज्य मंत्री ने वहां के विदेश मंत्री अब्दुल्ला अली अल-याह्या से मुलाकात की है।
उन्होंने अग्निकांड में मारे गए भारतीय नागरिकों के पार्थिव शरीर को जल्द वापस भेजने का आश्वासन दिया. भारतीय दूतावास ने कहा, विदेश मंत्री ने घायलों के सही इलाज और शवों को भेजने की प्रक्रिया जल्द पूरी करने का भरोसा दिया है।
मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने जाबेर और मुबारक अल कबीर अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात की है और उनका हालचाल जाना है. सभी घायल सुरक्षित हैं. हालांकि, इनके शव कैसे आएंगे, इसके बारे में अभी जानकारी नहीं दी गई. लेकिन दिल्ली में रक्षा अधिकारियों ने बताया कि वायुसेना का सी-130जे सुपर हरक्यूलिस विमान स्टैंड-बाय पर रखा गया है. जरूरत पड़ने पर तुरंत इसे भेज दिया जाएगा।
अब तक 48 शवों की हुई पहचान
यूपी के मृतकों की पहचान वाराणसी के माधव सिंह, गोरखपुर के जयराम गुप्ता और अंगद गुप्ता के रूप में हुई है। वहीं, आंध्र प्रदेश के मृतकों में श्रीकाकुलम जिले के टी लोकानंदम, पश्चिम गोदावरी जिले के एम सत्यनारायण और एम ईश्वरुडु की पहचान की गई है। अरब टाइम्स ने कुवैत के प्रथम उप प्रधानमंत्री शेख फहद अल-यूसूफ अल-यूसुफ के हवाले से बताया कि अधिकारियों ने अब तक 48 शवों की पहचान की है। कुवैत के दक्षिणी शहर मंगाफ में सात मंजिला इमारत में हुए हादसे में 49 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 50 से अधिक घायल हुए हैं।